धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने गुरुवार रात को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर खुदकुशी की कोशिश की। समय रहते जेल सुरक्षाकर्मियों ने बंदी को बचा लिया। हालांकि देररात को हालत बिगड़ने पर आरोपी को पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया।
सेक्टर-10ए थाने के अतिरिक्त प्रभारी सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। इस संबंध में जेल अधिकारियों को भी सूचना भेज दी गई है। सेक्टर-14 थाने में धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने ओम नगर निवासी अनुज प्रकाश (27) को गिरफ्तार कर कोर्ट के माध्यम से भोंडसी जेल भेज दिया था।