वित्त वर्ष 2019-20 में जोमैटो का रेवेन्यू दोगुना बढ़कर 2,960 करोड़ रुपए पर पहुंचा, लेकिन घाटे में महज 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई

ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो की आय मार्च 2020 में समाप्त वित्त वर्ष में 39.4 करोड़ डॉलर (2,960 करोड़ रुपए) रही है। एक साल पहले के 1,440 करोड़ रुपए के रेवेन्यू की तुलना में इसमें दोगुना की वृद्धि हुई है। हालांकि इस दौरान कंपनी का घाटा 29.3 करोड़ डॉलर रहा है। एक साल पहले की तुलना में घाटे में महज 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

जुलाई में2.3 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू होगा

कंपनी ने बताया कि जुलाई में इसका अनुमान है कि इसे 2.3 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू होगा। कोविड से पहले की तुलना में यह 60 प्रतिशत होगा। हालांकि इसका मासिक घाटा एक मिलियन डॉलर से कम होगा।

कारोबार को मुनाफे की ओर ले जाना है मुख्य लक्ष्य

जोमैटो ने कहा कि कारोबार को मुनाफे की ओर ले जाना उसका मुख्य लक्ष्य है और उसने इस मामले में अच्छी प्रगति की है। कंपनी को वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में प्रति ऑर्डर 27 रुपए का लाभ हुआ है जबकि एक साल पहले समान अवधि में उसे 47 रुपए प्रति ऑर्डर का घाटा हो रहा था। कंपनी का कहना है कि वह अगले 3-6 महीने में पूरी रिकवरी कर लेगी।

कटी हुई सैलरी का तीन गुना मिला इसॉप्स

कंपनी ने कहा कि जैसे ही इसके बिजनेसकी रिकवरी शुरू होगी यह कर्मचारियों की सैलरी को पहले के स्तर पर ला देगा। यह उनके लिए होगा जिनकी सैलरी अप्रैल में कटी थी। उन्हें वो कटी हुई सैलरी दे दी जाएगी। साथ ही कंपनी ने उन कर्मचारियों को इसॉप्स भी दिया है, जिन्होंने अपनी मर्जी से सैलरी कटवाई थी। यह इसॉप्स कटी हुई सैलरी का तीन गुना है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


कंपनी ने बताया कि जुलाई में इसका अनुमान है कि इसे 2.3 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू होगा। कोविड से पहले की तुलना में यह 60 प्रतिशत होगा। हालांकि इसका मासिक घाटा एक मिलियन डॉलर से कम होगा