विदेशी महिला ने जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाया:फोटो वायरल होते ही ओडिशा के लोग नाराज, FIR; महिला ने माफी मांगी

विदेशी महिला ने अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाया। टैटू वाली उसकी तस्वीर वायरल हुई। इसके बाद से पूरे ओडिशा के लोगों में जमकर गुस्सा है। सोशल मीडिया पर भी महिला के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की गई। भगवान जगन्नाथ के भक्तों ने 2 मार्च को भुवनेश्वर के साहिद नगर पुलिस थाने में BNS की धारा 299 (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, जिसका उद्देश्य किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करना है) के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक, भुवनेश्वर के ही एक टैटू पार्लर में विदेशी महिला ने टैटू गुदवाया था। पुलिस के मुताबिक महिला एक NGO में काम करती है। शिकायत दर्ज कराने वाले सुब्रत मोहानी ने कहा- महिला ने अनुचित स्थान पर भगवान जगन्नाथ का टैटू गुदवाया, इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। यह सभी जगन्नाथ भक्तों और सामान्य रूप से हिंदुओं का अपमान है। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ एक्शन हो। महिला और टैटू आर्टिस्ट में वीडियो जारी कर माफी मांगी उसने माफी मांगते हुए कहा- मैं भगवान जगन्नाथ का अपमान नहीं करना चाहती थी। मैं भगवान जगन्नाथ की सच्ची भक्त हूं और मैं हर दिन मंदिर जाती हूं। मैंने गलती की और इसके लिए मुझे बहुत खेद है। मैंने बस कलाकार से टैटू को किसी छिपी जगह पर बनाने के लिए कहा था। मैं कोई मुद्दा नहीं बनाना चाहती थी। मुझे इसके लिए बहुत खेद है। जैसे ही टैटू वाला हिस्सा ठीक हो जाएगा, मैं इसे हटा दूंगी। मेरी गलती के लिए मुझे माफ करें। टैटू शॉप का मालिक बोला- हमने महिला से टैटू बनवाने से मना किया था टैटू शॉप के मालिक ने कहा- महिला अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाने के लिए आई थी। हमारे कर्मचारियों ने उसे ऐसा न करने की सलाह दी थी। कहा था कि वो बांह पर टैटू कराए। लेकिन वो नहीं मानी। मैं इस घटना के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं। जब टैटू बनाया गया तब मैं शॉप पर नहीं था। युवक ने कहा कि 20-25 दिन बीतने के बाद टैटू को या तो कवर किया जाएगा या हटा दिया जाएगा। क्योंकि इसे अभी हटाने से इन्फेक्शन हो सकता है। महिला ने कहा है कि वो टैटू हटवाने के लिए शॉप पर आएगी। ……………………….
टैटू आर्ट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… कर्नाटक टैटू पार्लर के लिए सख्त नियम बनाएगा, हेल्थ मिनिस्टर बोले- इसकी स्याही में 22 खतरनाक मटेरियल, स्किन डिजीज का खतरा कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने ऐलान किया कि राज्य सरकार टैटू पार्लरों के लिए नए और सख्त नियम लागू करने की योजना बना रही है ताकि सुरक्षा सेफ्टी को सुनिश्चित किया जा सके। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र से हस्तक्षेप की भी मांग करेगी ताकि टैटू प्रक्रिया के लिए उचित दिशा-निर्देश स्थापित किए जा सकें। पूरी खबर पढ़ें… टैटू बनवाने से ब्लड कैंसर का खतरा: इंक में होते हैं ये 10 खतरनाक केमिकल्स, ये 7 लक्षण दिखने पर डॉक्टर को दिखाएं यूपी के पूर्वांचल के 10 जिलों में 40 लोग टैटू बनवाने के बाद HIV संक्रमित हो गए थे। इतना ही नहीं, टैटू ब्लड कैंसर का कारण भी बन सकता है। टैटू और कैंसर के कनेक्शन को समझने के लिए हाल ही में एक स्टडी हुई। स्वीडन की लुंड यूनिवर्सिटी (Lund University) की इस स्टडी में रिसर्चर्स ने पाया कि टैटू बनवाने से लिम्फोमा यानी ब्लड कैंसर का खतरा 21% तक बढ़ जाता है। पूरी खबर पढ़ें…