विद्या वाचस्पति (मानद-उपाधि) से किया गया सम्मानित

रायबरेली (उ.प्र.)
27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को रायबरेली काव्य रस साहित्यिक मंच द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय साहित्य काव्य-रस, कवि महाकुंम्भ में महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय एवं शोध संस्थान- रायबरेली द्वारा कवि साहित्यकार एवं मीडिया प्रभारी श्री राम लखन वर्मा जी को दीर्घ कालीन हिंदी साहित्य सेवा, समाज सेवा एवं संचार मीडिया के क्षेत्र में विद्या-वाचस्पति मानद-उपाधि से सम्मानित किया गया।

यह मानद उपाधि अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कवि महाकुंम्भ में मुख्य अतिथि के रूप में दुबई (UAE) से पधारी महान साहित्यकार आदरणीया अमृत बिसारिया एवं हिंदी विश्वविद्यालय एवं शोध संस्थान रायबरेली के कुलपति डॉ शिंवनाथ सिंह, कुलाधिपति डॉ इंद्रेश बहादुर सिंह भदौरिया “इंद्रेश” द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। वैसवारा की धरती में स्थित ग्राम हरीपुर निहस्था, जनपद रायबरेली इनकी जन्मभूमि रही है। संचार क्षेत्र (भारत सरकार) की कम्पनी आईटीआई लिमिटेड मनकापुर गोंडा इनकी कर्मभूमि रही।

बाद में आईटीआई लिमिटेड की दूसरी इकाई रायबरेली में स्थानांतरित होकर रायबरेली आ गये तथा हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपना सफर लगातार जारी रखा इनकी इसी लगन और परिश्रम को ध्यान में रखते हुए इन्होने यह मानद उपाधि हासिल की। आपको बताते चलें इससे पहले भी इन्होंने कई सम्मान जैसे काव्य रत्नाकर 2021, सार्थक वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ द्वारा “भारत गौरव रत्न सम्मान” 2K24, साहित्य गौरव सम्मान, भारतीय हिन्दू रत्न सम्मान, अखिल भारतीय लोधी साहित्य संस्था कैसरगंज- बहराइच द्वारा साहित्य भूषण सम्मान, भारत रत्न डॉ ए पी जी अब्दुल कलाम अवार्ड 2024, राष्ट्रीय पुस्तक मेला लखनऊ में “छंद मकरन्द” सम्मान, बलिदान दिवस सम्मान, निराला स्मृति सम्मान, काव्य- सन्ध्या सम्मान, नव युग निर्माण प्रतिभा सम्मान, उत्कृष्ट- सृजन सम्मान, विश्व रत्न सम्मान, “एक शाम राजू श्रीवास्तव के नाम” कार्यक्रम लखनऊ में सम्मान के अलावा कई औऱ पुरूस्कार प्राप्त हुए।

इससे पहले इन्होंने राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या-फैजाबाद से समाज शास्त्र विषय मे परास्नातक की डिग्री हासिल कर चुके हैं साथ ही इन्होंने पतंजलि योग पीठ हरिद्वार एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार से योग टीचर का प्रशिक्षण प्राप्त किया और यह पतंजलि योग पीठ समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के मीडिया पभारी भी रहे। अभी भी इनका सफर अनवरत जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *