फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन मंगलवार को दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव कमेटी के सामने पेश नहीं हुए। फेसबुक की तरफ से कमेटी को पत्र लिखकर नोटिस वापस लेने के लिए कहा गया। इसे कमेटी के अध्यक्ष राघव चड्ढा ने विधानसभा का अपमान बताते हुए। फेसबुक के अधिकारी को पेश होने के लिए अंतिम मौका देने की बात कही है। बता दें शांति एवं सद्भाव कमेटी ने फेसबुक को नोटिस भेजकर अजीत मोहन को मंगलवार 12 बजे तक कमेटी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।
इस पर फेसबुक की तरफ से पत्र लिखकर विधानसभा की कमेटी के नोटिस पर आपत्ति जाहिर कर नोटिस वापस लेने को कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि फेसबुक ने संसद की समिति को इस संबंध में जवाब दे दिया गया है। वहीं, दिल्ली की कानून व्यवस्था का मामला केन्द्र सरकार के अधीन आता है।
वहीं, इसे कमेटी के अध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि यह दो करोड़ जनता का अपमान है। फेसबुक के वकीलों ने उनको गलत सलाह दी है। संसद और विधानसभा में एक ही मु्द्दे पर अलग-अलग चर्चा हो सकती है। दोनों ही अलग-अलग मुद्दे पर चर्चा कर रही है। दिल्ली विधानसभा की कमेटी दिल्ली दंगों में फेसबुक की भूमिका पर चर्चा कर रही है।