विराट कोहली ने इंग्लिश प्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ा, एक टीम के लिए सबसे ज्यादा 197 टी-20 खेले; लिस्ट में धोनी चौथे और रैना 5वें नंबर पर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। वे किसी लीग में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा 197 टी-20 खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि आईपीएल सीजन-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उतरते ही हासिल कर ली।

कोहली ने इंग्लैंड के क्लब समरसेट के लिए 196 मैच खेलने वाले जेम्स हिल्ड्रेथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 189 मैच के साथ चौथे और सुरेश रैना 188 मैच के साथ 5वें नंबर पर काबिज हैं।

खिलाड़ी देश टीम मैच रन
विराट कोहली भारत आरसीबी 197 5926
जेम्स हिल्ड्रेथ इंग्लैंड समरसेट 196 3694
सुमित पटेल इंग्लैंड नॉटिंघमशायर 191 3602
महेंद्र सिंह धोनी भारत सीएसके 189 4398
सुरेश रैना भारत सीएसके 188 5369

आईपीएल में कोहली के सबसे ज्यादा रन
कोहली ने आईपीएल में आरसीबी के लिए 182 और चैम्पियंस लीग में 15 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 5502 रन बनाए हैं। कोहली ने चैम्पियंस लीग के 15 मैच में 424 रन बनाए हैं।

चेन्नई के लिए धोनी ने सबसे ज्यादा 189 मैच खेले
धोनी ने आईपीएल में कुल 195 मैच खेले हैं। इसमें चेन्नई के लिए 165 और पुणे सुपरजॉइंट्स के लिए 30 मैच खेले हैं। धोनी ने चैम्पियंस लीग में चेन्नई के लिए 24 मुकाबले खेले हैं। इस लिहाज से उन्होंने सीएसके के लिए सबसे ज्यादा 189 मैच खेले हैं। वहीं रैना ने भी चेन्नई के लिए 188 मैच खेले हैं।

कोहली टी-20 फॉर्मेट में 9 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बने
कोहली ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि भी दिल्ली के खिलाफ मैच में हासिल की। मैच में उन्होंने 43 रन बनाए। इसी के साथ कोहली ने इंटरनेशनल, घरेलू और आईपीएल समेत सभी 286 टी-20 मैच में 41.05 की औसत से 9033 रन बना लिए हैं। उनके बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 333 टी-20 में 8818 रन बनाए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी। -फाइल फोटो