विराट ने कहा- टीम के साथ वफादारी मेरे लिए सबसे पहले, टूर्नामेंट के लिए और इंतजार नहीं कर सकता

विराट कोहली इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलने के लिए बेकरार हैं। यह बात उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान कोहली ने कहा कि उनके लिए टीम के साथ वफादारी सबसे पहले है। वे आईपीएल का और इंतजार नहीं कर सकते। इस साल टूर्नामेंट यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है।

कोहली ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘‘वफादारी सभी चीजों से ऊपर है। जो कुछ भी (आईपीएल) होने वाला है, उसके लिए अब और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।’’ वीडियो में कोहली ने आरसीबी के साथ जुड़ी पुरानी यादों को दिखाया है।

टीम का साथ कभी नहीं छोड़ूंगा, इस बार खिताब जरूर जीतेंगे: कोहली
हाल ही में कोहली ने आईपीएल में साथी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स से आरसीबी को नहीं छोड़ने की बात कही थी। उन्होंने इंस्टाग्राम चैटिंग में कहा था, ‘‘मैं इस टीम (आरसीबी) को छोड़ने की बात कभी नहीं सोच सकता। जब तक आईपीएल खेलूंगा, हमेशा वफादार ही रहूंगा। हम जानते हैं कि दोनों ही खिताब जीतना चाहते हैं।’’

यूएई जाने से पहले सभी खिलाड़ियों का 5 कोरोना टेस्ट जरूरी
सभी फ्रेंचाइजियों ने यूएई जाने से पहले अपने खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन करना शुरू कर दिया है। बीसीसीआई पहले ही सभी फ्रेंचाइजियों को 20 अगस्त के बाद यूएई जाने की मंजूरी दे चुका है। यूएई जाने से पहले खिलाड़ियों और स्टाफ का कम से कम 5 बार कोरोना टेस्ट होना जरूरी होगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स 22 अगस्त को यूएई जाएगी
महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 22 अगस्त को यूएई जाना तय किया है। वहीं, डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अपने खिलाड़ियों को एक हफ्ते के अंदर टीम से जुड़ने का आदेश दिया है। बोर्ड ने इस बार टीम के साथ 25 की बजाय 24 खिलाड़ी ही साथ ले जाने की मंजूरी दी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


विराट कोहली आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान हैं। आरसीबी ने 3 बार आईपीएल फाइनल खेला, लेकिन हर बार टीम रनरअप ही रही। -फाइल फोटो