वेस्टइंडीज की बांग्लादेश पर दस साल बाद वनडे सीरीज जीत:दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हराया; जेडेन सील्स ने लिए 4 विकेट

वेस्टइंडीज ने सेंट किट्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। यह वेस्टइंडीज की बांग्लादेश के खिलाफ दस साल में पहली वनडे सीरीज जीत है। वेस्टइंडीज ने रविवार को पहले वनडे में बांग्लादेश की लगातार 11 मैचों की जीत का सिलसिला तोड़ा था। जेडेन सील्स ने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में 227 रन ही बना सकी। इसके बाद कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने 82 रन की तेज पारी खेली और वेस्टइंडीज ने 36.5 ओवर में जीत हासिल कर ली। कप्तान शाई होप और शेरफेन रदरफोर्ड ने नाबाद पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई। सील्स ने शुरुआत में तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज को बढ़त दिलाई
टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने वाली वेस्टइंडीज टीम के लिए सील्स ने शुरुआत में ही बांग्लादेश के तीन विकेट लेकर जीत की नींव रख दी। वहीं गुडाकेश मोती ने 36 रन देकर 2 विकेट लिए। महमूदुल्लाह और तनजीम हसन के बीच आठवें विकेट लिए ने 92 रन की साझेदारी बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह और तनजीम हसन ने 92 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। यह बांग्लादेश के लिए आठवें विकेट के लिए एक नया रिकॉर्ड है। रोस्टन चेज ने 44वें ओवर में तनजीम को अपनी ही गेंद पर कैच करके साझेदारी का अंत किया। उन्होंने 62 गेंदों पर 45 रन बनाए। अगले ओवर में महमूदुल्लाह भी तनजीम का पीछा करते हुए पवेलियन लौट गए। उन्होंने सील्स की वाइड डिलीवरी को डीप पॉइंट पर खेला, जहां गुडाकेश मोती ने उनका कैच पकड़ा। महमूदुल्लाह ने वनडे में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 62 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तेज शुरुआत
227 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेज शुरुआत की। पहले सात ओवरों में पांच चौके लगे। वेस्टइंडीज का पहला विकेट 21 वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा। उस समय स्कोर 109 रन था। इवेन लुईस राशिद हुसैन की गेंद पर कैच आउट हुए। उनका कैच हुसैन ने ही पकड़ा। लुईस ने 62 गेंदों का सामना कर 49 रन बनाए। लुईस और ब्रैंडन किंग के बीच इस साल की दूसरी शतकीय ओपनिंग साझेदारी पूरी की । किंग वेस्टइंडीज की पिछली पांच शतकीय ओपनिंग साझेदारी में शामिल रहे हैं।
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट 175 रन के स्कोर पर गिरा। ब्रैंडन ने 76 गेंदों का सामना कर 82 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद कप्तान शाई होप और शेफन रदरफोर्ड ने नाबाद पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई। शाई होप ने 21 गेंदों का सामना कर 17 रन और रदरफोर्ड ने 15 गेंदों का सामना कर 24 रन बनाए। ब्रैंडन और लुईस के अलावा केसी कार्टी ने 47 गेंदों का सामना कर 45 रन बनाए। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… साईं सुदर्शन की लंदन में हर्निया की सर्जरी हुई:इंस्टा पर लिखा- जल्द ही और मजबूत होकर लौटूंगा; विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेलेंगे भारतीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन की लंदन में हर्निया की सर्जरी हुई है। मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, कुछ ही समय में और मजबूत होकर लौटूंगा। मेडिकल टीम और BCCI को उनके प्रयासों और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पूरी खबर पढ़ें