वेस्टइंडीज साउथैम्पटन टेस्ट 4 विकेट से जीता, ब्लैकवुड ने 95 रन तो गेब्रियल ने 9 विकेट लिए

कोरोना के 117 दिन बाद हुए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। मैच के आखिरी दिन जीत के लिए मिले 200 रन के टारगेट को मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर पूरा कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए जर्मेन ब्लैकवुड ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए।ब्लैकवुड का यह 11वां अर्धशतक था।

वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट में 200 या उससे कम के टारगेट का पीछा करते हुए आज तक नहीं हारा और साउथैम्पटन में भी यह सिलसिला बरकरार रहा।

इसके अलावा रोस्टन चेज ने 37 और शेन डाउरिच ने 20 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए। सीरीज का दूसरा टेस्ट 16 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

इससे पहले पांचवें दिन कल के 8 विकेट पर 284 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 313 रन पर ऑल आउट हो गई। जैक क्राउली ने 76 और डॉम सिबली ने 50 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए शेनन गेब्रियल ने 5 विकेट लिए। गेब्रियल ने टेस्ट करियर में छठी बार पांच विकेट लिए।

इससे पहले पांचवें दिन इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 313 रन पर ऑल आउट हो गई थी। आखिरी दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए 29 रन जोड़े।इंग्लैंडके लिएजैक क्राउली ने 76, डॉम सिबली ने 50 और बेन स्टोक्स ने 46 रन बनाए।

गेब्रियल ने छठी बार पारी में 5 विकेट लिए

विंडीज के लिए शेनन गेब्रियल ने दूसरी पारी में5 विकेट लिए। शेनन ने करियर में छठी बार एक पारी में पांच विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे।उनके अलावाअल्जारी जोसेफ-रोस्टन चेज ने 2-2 और जेसन होल्डर ने 1 विकेट लिया। सिब्ली इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

पहली पारी में स्टोक्स ने 4 विकेट लिए थे

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के पहली पारी में 204 रन के जवाब में 318 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए क्रैग ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 65 और विकेटकीपर शेन डाउरिच ने 61 रन बनाए थे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। उन्होंने शेन डाउरिच (61), क्रैग ब्रैथवेट (65), जेसन होल्डर (5) और अल्जारी जोसेफ (18) को आउट किया। स्टोक्स के अलावा जेम्स एंडरसन ने तीन और डॉम बेस ने दो विकेट लिए।

स्टोक्स के टेस्ट में 150 विकेट पूरे

इस दौरान स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट भी पूरे किए। स्टोक्स सबसे तेज 4 हजार रन और 150 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे ऑलराउंडर बने। उन्होंने 64 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया। उनसे आगे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान गैरी सोबर्स हैं। सोबर्स ने 63 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।

होल्डर सीरीज में 5 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
इससे पहले, साउथैम्पटन टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 204 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 और जोस बटलर ने 35 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए थे, जबकि शेनन गेब्रियल ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया था।

स्कोरकार्ड: इंग्लैंड पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
रोरी बर्न्स एलबीडब्ल्यू बो. गेब्रियल 30 85 4 0
डॉम सिबली बो. गेब्रियल 0 4 0 0
जो डेनली बो. गेब्रियल 18 58 4 0
जैक क्राउली एलबीडब्ल्यू बो.होल्डर 10 26 2 0
बेन स्टोक्स कै. डाउरिच बो. होल्डर 43 97 7 0
ओली पोप कै. डाउरिच बो.होल्डर 12 13 2 0
जोस बटलर कै. डाउरिच बो.होल्डर 35 47 6 0
डॉम बेस नाबाद 31 44 4 0
जोफ्रा आर्चर एलबीडब्ल्यू बो. होल्डर 0 6 0 0
मार्क वुड कै. होप बो. होल्डर 5 7 0 0
जेम्स एंडरसन बो. गेब्रियल 10 20 1 0

रन: 204 ऑलआउट, ओवर: 67.3, एक्स्ट्रा: 10

विकेट पतन: 0/1, 48/2, 51/3, 71/4, 87/5, 154/6, 157/7, 157/8, 174/9, 204/10

गेंदबाजी:केमार रोच: 19-6-41-0, शेनन गेब्रियल: 15.3-3-62-4, अल्जारी जोसेफ: 13-4-53-0, जेसन होल्डर: 20-6-42-6

स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
क्रैग ब्रैथवेट एलबीडब्ल्यू बो. स्टोक्स 65 125 6 0
जॉन कैम्पबेलएलबीडब्ल्यू बो. एंडरसन 28 36 3 0
शाई होप कै. स्टोक्स बो. बेस 16 64 1 0
शैमराह ब्रूक्स कै. बटलर बो. एंडरसन 39 71 6 0
रोस्टन चेज एलबीडब्ल्यू बो. एंडरसन 47 142 6 0
जर्मेन ब्लैकबुड कै. एंडरसन बो. बेस 12 22 2 0
शेन डाउरिच कै. बटलर बो. स्टोक्स 61 115 8 0
जेसन होल्डर कै. आर्चर बो. स्टोक्स 5 14 0 0
अल्जारी जोसेफ बो. स्टोक्स 18 12 3 0
केमार रोच नाबाद 1 7 0 0
शेनन गेब्रियल बो.वुड 4 5 1 0

रन: 318 ऑलआउट, ओवर: 102, एक्स्ट्रा: 22

विकेट पतन:43/1, 102/2, 85/3, 140/3, 173/4, 186/5, 267/6, 281/7, 306/8, 313/9, 318/10
गेंदबाजी:जेम्स एंडरसन: 25-11-62-3, जोफ्रा आर्चर: 22-3-61-0, मार्क वुड: 22-2-74-1, बेन स्टोक्स: 14-5-49-4, डॉम बेस: 19-5-51-2.

स्कोरकार्ड: इंग्लैंड दूसरी पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
रोरी बर्न्स कै. कैम्पबेल बो.चेज 42 104 5 0
डॉम सिबली कै. डाउरिच बो. गेब्रियल 50 164 4 0
जो डेनली कै. होल्डर बो. चेज 29 70 3 0
जैक क्राउली कै एंड बो. जोसेफ 76 127 8 0
बेन स्टोक्स कै होप बो. होल्डर 46 79 6 0
ओली पोप बो. गेब्रियल 12 30 1 0
जोस बटलर बो. जोसेफ 9 13 2 0
डॉम बेस बो. गेब्रियल 3 24 0 0
जोफ्रा आर्चर कै डाउरिच बो. गेब्रियल 23 35 4 0
मार्क वुड कै डाउरिच बो. गेब्रियल 2 18 0 0
जेम्स एंडरसन नाबाद 4 7 1 0

रन: 313 ऑलआउट, ओवर: 111.2, एक्स्ट्रा: 17

विकेट पतन:72/1, 113/2, 151/3, 249/4, 253/5, 265/6, 278/7, 279/8, 303/9, 313/10

गेंदबाजी:केमार रोच: 22-8-50-0, शेनन गेब्रियल: 21.2-4-75-5, जेसन होल्डर: 22-8-49-1, रोस्टन चेज:25-6-71-2, अल्जारी जोसेफ: 18-2-45-2, क्रैग ब्रैथवेट: 3-0-9-0

स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज दूसरी पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
क्रैग ब्रैथवेट बो. आर्चर 4 18 0 0
जॉन कैम्पबेल रिटायर्ड हर्ट 1 11 0 0
शाई होप बो. वुड 9 23 2 0
शैमराह ब्रूक्स एलबीडब्ल्यू बो.आर्चर 0 5 0 0
रोस्टन चेज कै बटलर बो.आर्चर 37 88 1 0
जर्मेन ब्लैकवुड नाबाद 65 110 8 0
शेन डाउरिच नाबाद 15 15 1 0

रन: 143, ओवर: 45, एक्स्ट्रा:12

विकेट पतन: 7/1, 7/2, 27/3, 100/4

गेंदबाजी: जेम्स एंडरसन: 12-3-33-0, जोफ्रा आर्चर: 12-2-35-3, मार्क वुड: 7-0-22-1, डॉम बेस: 10-2-31-0, बेन स्टोक्स: 4-0-15-0

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

वेस्टइंडीज के लिए जर्मेन ब्लैकवुड ने दूसरी पारी में फिफ्टी लगाई। यह उनके करियर का 11वां अर्धशतक है।

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट दूसरी पारी में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट जोफ्रा आर्चर को मिला।


वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। उन्होंने जोस बटलर, डॉम बेस, डॉम सिबली, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को आउट किया।