वॉरेन बफेट को पीछे छोड़ मुकेश अंबानी बने दुनिया के पांचवें सबसे अमीर बिजनेसमैन, शेयरों में बेतहाशा वृद्धि से बढ़ी संपत्ति

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के पांचवें सबसे अमीर बिजनेस मैन बन गए हैं। बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक, अंबानी ने 75 अरब डॉलर (5.57 लाख करोड़ रुपए) के साथ अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफेट को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में बफेट 72.7 अरब डॉलर के साथ छठवें नंबर पर हैं।

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले चार महीनों में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। कंपनी का शेयर इस दौरान 135 प्रतिशत बढ़ चुका है। बुधवार को यह शेयर 2,000 रुपए के पार होने के साथ ही मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी रिकॉर्ड बनाया। मार्च में यह शेयर 863 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया था। उसके बाद अप्रैल से जियो प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी बिक्री और राइट्स इश्यू से जुटाई गई रकम से मुकेश अंबानी की कंपनी नेट डेट फ्री हो गई। इससे इसके शेयरों में लगातार तेजी देखी गई है।

पहले स्थान पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस

फोर्ब्स की लिस्ट में अंबानी से पहले चौथे पायदान पर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं। तीसरे स्थान पर एलवीएमएच के चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स दूसरे स्थान पर और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस पहले स्थान पर हैं।

दुनियाभर से अंबानी की कंपनी को मिला निवेश

फोर्ब्स के मुताबिक अरबपति मुकेश अंबानी की संपत्ति 75 बिलियन डॉलर है। अंबानी की रिलायंस जियो में अब तक 14 कंपनियों ने 1.52 लाख करोड़ निवेश किया है। बता दें कि फेसबुक ने 22 अप्रैल को सबसे पहले जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करीब 43 हजार करोड़ का भारी निवेश किया। इसके बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला सहित कई कंपनियों ने निवेश किया था। हाल ही में गूगल ने फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा 33,737 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी।

रिलायंस का मार्केट कैप छह साल में 10 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पिछले छह साल में 10 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इसमें से 4 लाख करोड़ रुपए का इजाफा पिछले 10 महीने में हुआ है।

ये हैं विश्व के टॉप-10 अमीर बिजनेसमैन

स्थान बिजनेसमैन कंपनी नेटवर्थ
1 जेफ बेजोस अमेजन 13.86 लाख करोड़ रुपए
2 बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट 8.4 लाख करोड़ रुपए
3 बर्नार्ड एवं फैमिली एलवीएमएच 8.35 लाख करोड़ रुपए
4 मार्क जुकरबर्ग फेसबुक 6.64 लाख करोड़ रुपए
5 मुकेश अंबानी रियलांस इंडस्ट्रीज 5.57 लाख करोड़ रुपए
6 वारेन बफेट बर्कशायर हैथवे 5.42 लाख करोड़ रुपए
7 लैरी एलिसन ओरेकल 5.42 लाख करोड़ रुपए
8 एलन मस्क टेस्ला 5.34 लाख करोड़ रुपए
9 स्टीव बामर माइक्रोसाॅफ्ट को-फाउंडर 5.32 लाख करोड़ रुपए
10 लैरी पेज गूगल इंक को-फाउंडर 5.17 लाख करोड़ रुपए

नोट- फोर्ब्स-2020 के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर शख्स

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोर्ब्स के मुताबिक, अरबपति मुकेश अंबानी की संपत्ति 75 अरब डॉलर (5.57 लाख करोड़ रुपए) है।