चुनाव आयोग और यूआईडीएआई के विशेषज्ञ जल्द ही आधार-वोटर कार्ड लिंक करने पर तकनीकी परामर्श शुरू करेंगे। गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग की मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें यह कहा गया कि वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का काम मौजूदा कानून और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए यूआईडीएआई और उसके विशेषज्ञों के बीच तकनीकी परामर्श जल्द ही शुरू होगा। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार, मतदान का अधिकार केवल भारत के नागरिक को दिया जा सकता है, लेकिन आधार केवल व्यक्ति की पहचान स्थापित करता है।