वोडाफोन आइडिया का शेयर 8% चढ़ा:VI ने मुंबई में लॉन्च की 5G सर्विसेज, सैटकॉम पार्टनरशिप के लिए स्टारलिंक से बातचीत कर रही कंपनी

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड यानी VI के शेयर में आज 19 मार्च (बुधवार) को 8% की तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर 8.59% बढ़कर डे हाई 7.71 रुपए पर पहुंच गया था। हालांकि, कारोबार बंद होने पर VI का शेयर 5.07% बढ़कर 7.46 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर में यह तेजी VI के मुंबई में 5G सर्विसेज के लॉन्च करने के ऐलान के बाद आई है। इसके अलावा VI ने यह भी बताया कि वह ईलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक और अमेजन की कुइपर के साथ भारत में सैटकॉम पार्टनरशिप के लिए भी बात कर रही है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस 5G रोलआउट से ग्राहकों को बड़े स्तर पर नेटवर्क कवरेज और कम कीमतों पर बेहतर मोबाइल एक्सपीरियंस मिलेगा। एक साल में 40% गिरा वोडाफोन-आइडिया का शेयर पिछले 5 दिन में VI का शेयर 8.65% चढ़ा है। बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 7.71%, छह महीने में 26.20% और एक साल में 40.39% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 54.55 हजार करोड़ रुपए है। 299 रुपए में अनलिमिटेड 5G सर्विसेज देगी वोडाफोन आइडिया वोडाफोन आइडिया ने 299 रुपए से शुरू होने वाले प्लान्स में अनलिमिटेड 5G सर्विसेज देने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि वह अपने नेटवर्क को और मजबूत कर रही है, जिससे वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और क्लाउड एक्सेस जैसी हाई-बैंडविड्थ सर्विसेज की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा। VI ने मुंबई में 5G सर्विसेज के लिए नोकिया के साथ की पार्टनरशिप वोडाफोन आइडिया ने मुंबई में 5G सर्विसेज के विस्तार के लिए नोकिया के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी ने कहा है कि देशभर में 5G सर्विसेज का चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल पहले ही पूरे भारत में 5G सर्विसेज का रोलआउट पूरा कर चुकी हैं, जबकि VI अभी अपनी 5G सर्विसेज की शुरूआत कर रही है। दिल्ली-बेंगलुरु समेत इन शहरों में भी 5G सर्विसेज शुरू करेगी VI मुंबई में लॉन्च के बाद VI अब अप्रैल तक दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना और मैसूर में अपनी 5G सर्विसेज शुरू करने का प्लान बना रही है। अगले फेज में कंपनी महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और चेन्नई को शामिल करेगी। दिसंबर 2024 में वोडाफोन आइडिया के 17 लाख यूजर्स कम हुए थे पिछले महीने जारी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि वोडाफोन आइडिया के लिए सब्सक्राइबर लॉस को स्थिर करना सबसे बड़ी चुनौती है। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2024 में VI के यूजर्स की संख्या में 17 लाख की गिरावट आई और यह घटकर 20.7 करोड़ रह गया। इससे पहले नवंबर में भी इसके 15 लाख यूजर्स कम हुए थे। पिछले 12 महीनों में VI ने 26,000 करोड़ रुपए का फंड जुटाया पिछले 12 महीनों में VI ने 26,000 करोड़ रुपए का फंड जुटाया है। इसमें भारत का सबसे बड़ा FPO शामिल है, जिससे कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपए जुटाए थे। इसके अलावा प्रमोटरों ने 4,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का योगदान दिया। अगले तीन सालों में कंपनी का 50,000 करोड़ रुपए से 55,000 करोड़ रुपए तक के कैपिटल एक्सपेंडिचर का प्लान है। तीसरी तिमाही में वोडाफोन-आइडिया को ₹6,609 करोड़ का लॉस वोडाफोन-आइडिया को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 6,609 करोड़ रुपए घाटा (कॉन्सोलिडेटेड नेट लॉस) हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6,986 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 5.40% कम हुआ है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में वोडाफोन-आइडिया का कॉन्सोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.16% बढ़कर 11,117 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी Q3FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 10,673 करोड़ रुपए रहा था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। वोडाफोन-आइडिया का ARPU 173 रुपए रहा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान वोडाफोन-आइडिया का ‘एवरेज रेवेन्यू पर यूजर’ (ARPU) 4.7% बढ़कर 173 रुपए रहा। पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में यह 166 रुपए था। यह बदलाव टैरिफ बढ़ोतरी और यूजर्स द्वारा महंगे पैक खरीदने की वजह से हुआ है।