शहर हुए पानी-पानी, कहीं मोहल्ले बने तालाब तो कहीं सड़कों पर दौड़ी कश्ती, देखिए तस्वीरें

हरियाणा में मंगलवार को कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। इस वजह से प्रदेशभर में कुछ जगह जल भराव हो गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फरीदाबाद में सेक्टरों के अंदर पानी भर गया। इसी तरह की परेशानी सिरसा में देखने को मिली। यहां तो सेक्टर के अंदर कश्ती चलानी पड़ी।

सिरसा में जगह-जगह जलभराव की समस्या रही। इसकी वजह से पानी में आसपास जाने के लिए कश्ती का सहारा लेना पड़ा।

भिवानी में भी बारिश का असर दिखा। यहां भी सड़क पर कुछ इस तरह पानी भर गया।

स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले फरीदाबाद में ऐसा नजारा था। लोगों को खुद सड़कों पर आना पड़ा ताकि जलभराव को कम किया जा सके।

सिरसा शहर में जलभराव से डूबा हुआ चौक। शहर में ऐसे नजारे आम दिखे।
सिरसा जिले के डबवाली में भी भारी बारिश हुई। जलभराव से कुछ ऐसे हालात थे।

डबवाली शहर के अंदर भी जगह-जगह बारिश की वजह से पानी भर गया।
फरीदाबाद में जलभराव की समस्या पर लोगों ने जमकर सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली और सरकार व मौजूदा विधायकों की निंदा की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

ये हाल सिरसा के मॉडल टाउन इलाके के हैं जो शहर का सबसे पॉर्श इलाका माना जाता है। वहां इतना जलभराव हुआ कि कश्ती चलानी पड़ी।