शाह, नड्‌डा और निर्मला सीतारमण भाजपा हेडक्वॉर्टर पहुंचे:PM मोदी कुछ देर में पहुंचेंगे, दिल्ली चुनाव जीत पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत गई है। कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। वे यहां दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पार्टी हेडक्वॉर्टर पहुंच गए हैं। दिल्ली की सत्ता में भाजपा की 27 साल बाद वापसी हुई है। विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 48 सीटें हासिल कीं हैं। वहीं, AAP के हिस्से केवल 22 सीटें आईं। AAP के प्रमुख चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है, इनमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, अवध ओझा शामिल हैं। इन खबरों से भी गुजर जाइए…