कोविड-19 के आने के बाद शिक्षण संस्थानों में किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आगे किस तरह से कार्य किया जा सकता है। इस पर प्रदेश स्तर पर बैठक होने जा रही है। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट आगामी 6 और 7 जुलाई को सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल के साथ बैठक करेगा। जिसमें अलग-अलग शेड्यूल तैयार किया गया है। इसमें प्रत्येक 10 से 12 कॉलेजों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा। इसी तरह से 2 दिनों में कई घंटों तक यह मीटिंग चलने वाली है। इस मीटिंग में प्रत्येक कॉलेजों से उनके सुझाव भी मांगे जाएंगे कि किस तरह से कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए कार्य किया जा सकता है।
कोरोना संक्रमण के चलते कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को तो पास कर दिया गया है लेकिन अब आगामी एडमिशन प्रक्रिया, फीस प्रोसेस और उसके बाद कक्षाओं को किस तरह से संचालित किया जाना है इस पर सभी प्रिंसिपल अपने सुझाव देंगे। प्रत्येक जिले की स्थिति को देखते हुए आगे के लिए फैसला लिया जाएगा। दो दिनों में 5 चरणों में यह मीटिंग आयोजित की जाएगी। जिसमें स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल की ओर से अधिकारी शामिल होंगे।