शीबा आकाशदीप ने बताया क्यों टूटी सैफ से दोस्ती:कहा- उनके कुत्ते ने मेरे कुत्ते को मार दिया; हादसे के बाद एक्ट्रेस ने रातोंरात घर बदला था

सूर्यवंशी, लहू के दो रंग, कालिया जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शीबा ने हाल ही में सैफ अली खान से दोस्ती टूटने की वजह बताई है। एक्ट्रेस ने बताया है कि एक समय में सैफ उनके करीबी दोस्त थे, लेकिन एक हादसे के बाद उनकी दोस्ती टूट गई। सैफ ने शीबा से माफी भी मांगी थी, लेकिन कभी उनकी दोस्ती दोबारा नहीं हो सकी। हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शीबा ने बताया है, हुआ ये कि हम दोस्त थे। हम पड़ोसी भी थे। हम बंगलो कॉम्प्लेक्स में रहते थे और इसी दौरान हुआ ये कि उनके कुत्ते ने मेरे कुत्ते को मार दिया, गलती से। उस दिन के बाद मेरी बातचीत बंद हो गई। मेरा इतना दिल टूट गया। सैफ ने शीबा के पति से पूछा था- क्या वो कभी माफ नहीं करेगी शीबा ने इंटरव्यू में आगे ये भी बताया कि इस हादसे के बाद सैफ कई बार उनके पति से मिले थे। सैफ ने उनके पति से पूछा था कि क्या शीबा उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी। इस पर शीबा ने कहा, उस समय ऐसा दिल टूट गया कि मैं तुरंत उस कॉम्प्लेक्स से वो घर भी बेचकर निकल गई। मैं रातोंरात निकली थी। मैं उस जगह नहीं रह सकती थी। वो मेरा पसंदीदा डॉग था। इस तरह हम दूर हो गए। बताते चलें कि शीबा आकाशदीप 90 के दशक का जाना-माना नाम थीं। एक्ट्रेस ने साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी में सलमान खान के साथ काम किया था। इस फिल्म में सैफ की पूर्व पत्नी अमृता सिंह भी उनकी को-स्टार थीं। इस फिल्म से उन्हें काफी पहचान मिली थी। आगे शीबा लहू के दो रंग, घात, कालिया, मिस्टर बॉन्ड, प्यार का रोग, सुरक्षा, लहू के दो रंग, ज्वालामुखी जैसी फिल्मों में नजर आई हैं।