शेयर मार्केट में इस हफ्ते तेजी का अनुमान:बजट का असर, RBI पॉलिसी और कंपनियों के तिमाही नतीजे तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान है। बजट के दिन यानी शनिवार (1 फरवरी) को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ। क्योंकि निवेशकों को वित्त मंत्री से कोई खास उम्मीद नहीं दिखी। कल के कारोबार में सेंसेक्स 5 अंक की तेजी और निफ्टी 26 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीते हफ्ते के कारोबार में सेंसेक्स में 1,315 अंक की तेजी रही थी। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि बाजार में तेजी का ट्रेंड जारी रह सकता है। इस दौरान मार्केट को 23,500-23,600 के स्तर के आसपास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के मुताबिक, ‘इस रेजिस्टेंस से ऊपर बढ़ने पर आने वाले समय में बाजार 24,000 के स्तर की ओर आगे बढ़ सकता है। बाजार को 23,300 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है।’ 5 फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते बाजार की चाल तय होगी… 1) बजट रिएक्शन बजट के दिन भले ही बाजार फ्लैट बंद हुआ हो, लेकिन बजट घोषणाओं का असर सप्ताह के दौरान भी देखने को मिलता रहेगा। एनालिस्ट्स का कहना है कि इसका असर सेक्टर-वाइज और शेयरों के हिसाब होगा। नई टैक्स रिजिम के तहत 12 लाख रुपए तक की आय पर टैक्स छूट देकर सरकार खपत को बढ़ावा देना चाहती है, जो FMCG, ऑटो और कुछ अन्य क्षेत्रों के लिए सकारात्मक होगा। एंजेल वन के टेक्निकल और डेरिवेटिव के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्णन ने कहा, विदेशी निवेशकों (FII) की भागीदारी बहुत कम थी। इसलिए, सही रिएक्शन सोमवार और उससे आगे के दिनों में देखने को मिलेगी और इसलिए, हमें यह समझने के लिए एक या दो दिन इंतजार करना होगा कि बाजार ने वास्तव में बजट को कैसे आंका है। 2) RBI की पॉलिसी मीटिंग रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)के रेट-सेटिंग पैनल की मीटिंग इस हफ्ते के आखिर (5-7 फरवरी) में होगी। मार्केट के विश्लेषकों का अनुमान है कि सैंट्रल बैंक 4 साल में पहली बार दरों में कटौती की शुरुआत करेगा। हाल के दिनों में RBI ने बैंकिंग सिस्टम में भारी मात्रा में लिक्विडिटी डाली है यानी कैश-फ्लो बढ़ाया है। इसका मतलब है कि हाई-इन्फ्लेशन के बावजूद दरों में कटौती की संभावना है। रॉयटर्स के एक पोल में 70% से ज्यादा लोगों ने अनुमान लगाया है कि RBIअपनी फरवरी की बैठक में रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करके इसे 6.25% कर देगा। यह नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​की अध्यक्षता में पहली मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक होगी। 3) तीसरी तिमाही के नतीजे इस सप्ताह 748 कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 के तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे जारी करेंगी। इनमें कुछ बड़ी कंपनियों जैसे- एशियन पेंट्स, टाइटन, एयरटेल, पावर ग्रिड, डिवीज लैब्स, टाटा पावर, टोरेंट पावर, इन्फो एज, स्विगी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI),ITC, ट्रेंट, ब्रिटानिया, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC), महिंद्रा एंड महिंद्रा, NHPC, ऑयल इंडिया के अर्निंग पर बाजार की नजर रहेगी। इससे पहले, पिछले हफ्ते ICICI बैंक, ICICI बैंक, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, इंडियन ऑइल, टाटा मोटर्स, डाबर जैसी कंपनियों के नतीजे बाजार उम्मीद के मुताबिक रहे, जिसके चलते बाजार में तेजी देखने को मिली थी। 4) FII और DII की एक्टिविटी जनवरी में विदेशी निवेशकों (फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स- FII) ने 2.43 लाख करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे जबकि 3.30 लाख करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए। इनकी नेट सेल 87,375 करोड़ रुपए रही। इसके बदले घरेलू निवेशकों (डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स- DII) ने 3.40 लाख करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि इनकी सेल 2.53 लाख करोड़ रुपए ही रही। यानी घरेलू निवेशकों ने मार्केट को 86,592 करोड़ रुपए का सपोर्ट दिया। इस हफ्ते FII-DII के एक्टिविटी पर भी बाजार की नजर रहने वाली है। 5) ग्लोबल मार्केट शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि पिछले सप्ताह SP 500 में 4% की गिरावट आई, जो चार महीनों में सबसे बड़ी गिरावट है। एनवीडिया, माइक्रोन टेक्नोलॉजी और ब्रॉडकॉम जैसी चिप बनाने वाली कंपनियों को भारी नुकसान हुआ था। इससे अमेरिकी इंडेक्स में बड़ी गिरावट आई। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के मेक्सिको, कनाडा और चीन के ऊपर नए टैरिफ लागू करने के फैसले के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स ट्रंप की टैरिफ वाले किसी भी बयान पर कड़ी नजर रखेंगे। एनालिस्ट का मानना है कि टैरिफ पर चर्चा ने बाजार में अनिश्चितता पैदा कर दी है। इसके बाद सप्ताह के बाकी कारोबारी दिनों में लोगों को कुछ पैसा बाजार से निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा। ————————— शेयर बाजार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.83 लाख करोड़ बढ़ी: बैंकिंग शेयरों की खरीदारी सबसे ज्यादा रही, टाटा-कंसल्टेंसी का मार्केट कैप ₹28 हजार करोड़ कम हुआ मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप बीते हफ्ते के कारोबार में 1.83 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इस दौरान देश के तीन बड़े बैंकों- ICICI, HDFC और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वैल्यू 84 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ी है। कारोबार के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यू सबसे ज्यादा 32,471 करोड़ रुपए बढ़कर 5.89 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। इसके अलावा, ITC,रिलायंस इंडस्ट्रीज और LIC का मार्केट कैप भी बढ़ा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…