श्रीलंका, अफगानिस्तान के बाद बांग्लादेश में भी क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है। रविवार से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू करेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शनिवार को बताया कि पहले फेज में बांग्लादेश के 9 खिलाड़ी रविवार से चार अलग-अलग स्थानों पर ट्रेनिंग शुरू करेंगे।
इसमें पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम (ढाका), इमरूल कायस(ढाका), मोहम्मद मिथुन (ढाका), शफीउल इस्लाम (ढाका), सैयद खालिद अहमद (सिलहट), नसुम अहमद (सिलहट), नुरूल हसन (खुलना), मेहंदी हसन (खुलना) और नईम हसन (चट्टोग्राम) ट्रेनिंग करेंगे।
4 खिलाड़ी ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में ट्रेनिंग करेंगे
ढाका में खिलाड़ी शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग करेंगे। इसके अलावा चट्टोग्राम में जहूर अहमद चौधरी, सिलहट में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग कैम्प लगेगा। वहीं, खुलना में खिलाड़ी शेख अबू नासेर स्टेडियम में नेट्स पर अभ्यास करेंगे।
सिर्फ ढाका के स्टेडियम में इंडोर ट्रेनिंग सेंटर
बीसीबीके मुताबिक, ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग करने वाले खिलाड़ीजिम सेशन में हिस्सा लेने के अलावाइंडोर सेंटर में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करेंगे। बाकी तीन स्टेडियम में केवल दौड़ने और जिम की सुविधा उपलब्ध है। पिछले महीने बांग्लादेश के पूर्व वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा के अलावा पूर्व खिलाड़ी नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
टीम इंडिया ने अब तक ट्रेनिंग नहीं शुरू की
बांग्लादेश से पहले पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें अपनी ट्रेनिंग शुरू कर चुकी हैं। पाकिस्तान टीम इस वक्त टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं। वहीं, श्रीलंका और अफगानिस्तान ने पिछले महीने ट्रेनिंग शुरू की थी। हालांकि, टीम इंडिया ने अब तक ट्रेनिंग नहीं शुरू की है।
भारतीय टीम अहमदाबादमें ट्रेनिंग कर सकती है
बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि जब तक खिलाड़ियों की हेल्थ और सेफ्टी की गारंटी नहीं मिलती है, तब तक ट्रेनिंग नहीं शुरू होगी। भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद के नए बने मोटेरा स्टेडियम में बायो-सिक्योर माहौल में कैम्प लगाया जा सकता है।