संजय खान की पत्नी और सुजैन खान की मां जरीन हुईं कोरोना संक्रमित, बहन फराह अली ने जानकारी देते हुए लोगों से मास्क पहनने की अपील की

अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की मां और वेटरन एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इस बारे में सुजैन की बहन फराह अली खान ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी।

फराह ने अपने ट्वीट में मां के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘मेरी मां आज कोविड पॉजिटिव निकली हैं और उनकी हालत ठीक है। फिलहाल वे चिकित्सकीय निगरानी में हैं। कृपया अपने मास्क जरूर पहनें।’ बता दें कि जरीन खुद भी एक्टर भी रही हैं। उन्होंने साल 1963 में आई देव आनंद की फिल्म ‘तेरे घर के सामने’ में एक अहम रोल किया था।

कई सेलेब्स ने ठीक होने की दुआएं मांगी

फराह के ट्वीट के बाद जिनिलिया देशमुख, उर्मिला मातोंडकर, सोनी राजदान, सोफी चौधरी, ज्वाला गुट्टा समेत कई अन्य सेलेब्स ने जरीन खान के जल्द ठीक होने की दुआएं मांगी। फराह ने सबको जवाब भी दिया।

कई अन्य सेलेब्स भी हो चुके संक्रमित

इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, जिनिलिया देशमुख, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर समेत कुछ अन्य सितारे भी कोरोना संक्रमित हुए थे। हालांकि ये सभी अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मां जरीन और पिता संजय खान के साथ सुजैन।