देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मना रहा है। उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। इस मौके पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए बापू और उनकी शिक्षाओं को याद किया। इस दौरान लता मंगेशकर, अनिल कपूर, संजय दत्त, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अनुभव सिन्हा, ऋचा चड्ढा और दीया मिर्जा समेत कई सेलेब्स ने उन्हें याद किया।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने महात्मा गांधी को याद करते हुए लिखा, ‘नमस्कार, आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की जयंती है। मैं उनको कोटी कोटी प्रणाम करती हूं।’ वहीं अगले ट्वीट में देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के लिए लिखा, ‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की आज जयंती है। शास्त्री जी एक बहुत अच्छे इंसान थे। मैं उनकी याद को शत् शत् प्रणाम करती हूँ। उनकी पत्नी श्रीमती ललिता देवी शास्त्री जी द्वारा लिखा गया ये भजन आप सब के लिए।’
करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बापू का एक वाक्य शेयर करते हुए लिखा, ‘जियो इस तरह की आपको कल ही मरना है। सीखो इस तरह की आपको हमेशा जीना है- महात्मा गांधी’।’

संजय दत्त ने अपनी फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ के गाने की एक क्लिप शेयर करते हुए लोगों को गांधी जयंती की बधाई दी।
##
अरशद वारसी ने भी रीट्वीट करते हुए ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ का एक सीन शेयर किया और इसके जरिए गांधी जयंती की बधाई दी।
##
गांधीजी का जन्मदिन होने के बाद भी शुक्रवार को सोशल मीडिया पर #नाथूराम गोडसे ट्रेंड कर रहा था। जिसके जवाब में फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने लिखा, ‘बापू आज ट्विटर का नंबर 1 ट्रेंड है #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद । एक लाख दो हजार लोगों ने लिखा है। चिंता मत करो बापू, बाकी सारे लोग, जिन लोगों ने ये नहीं लिखा वो तुम्हें प्यार करते हैं। बस वो लिखते नहीं।’
##
इसी ट्रेंड के जवाब में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लिखा, ‘कितने भी तुम ट्रेंड खरीदो, जिस पैसे से खरीदोगे उस पर गांधी की ही फोटो है! कितनी भी तुम गाली दे दो, देश, विदेश जहां भारत की बात हो, वहां गांधी ही है… जहां ना भी हो, वहां भी गांधी है। मन मार के ही सही, माथा टेकना तो पड़ता है न? यही गांधी है! सत्यमेव जयते। बापू को नमन।’
##
बापू को याद करते हुए किए अपने ट्वीट में इमरान हाशमी ने लिखा, ‘एक विनम्र तरीके से भी आप दुनिया को हिला सकते हैं- महात्मा गांधी।’

प्रियंका चोपड़ा

अनिल कपूर ने बापू का एक फोटो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘जीवन में जीवन मायने रखता है (गांधी माय फादर)। आप सभी लोगों को गांधी जयंती की बहुत शुभकामनाएं।’
##
दीया मिर्जा ने लिखा, ‘खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप दूसरों की सेवा में खुद को खो दें। गांधी जयंती की बधाई।’

एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बापू को याद करते हुए लिखा, ‘मेरी अनुमति के बिना कोई मुझे चोट नहीं पहुंचा सकता।’
