संजय लीला भंसाली से बांद्रा पुलिस स्टेशन में तीन घंटे तक पूछताछ हुई, उन पर सुशांत का काम रणवीर को देने का आरोप

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सोमवार कोमुंबई पुलिस नेफिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से करीब 3 घंटे तकपूछताछ की। बीते हफ्ते मुंबईपुलिस ने केस में भंसाली और शेखर कपूर से पूछताछ के लिए समन भेजा था। इसी कड़ी में आज पूछताछ के लिए पहले भंसाली को बुलाया गया। भंसाली उन आठ लोगों में से एक हैं, जिनके खिलाफ बिहार में सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर कराने के दोकेस दर्ज हुए हैं।

अपडेट्स:

  • सुबह 11 बजे: भंसाली अपने जुहू स्थित ऑफिस पहुंचे और वहां पर करीब एक घंटा अपनी लीगल टीम के साथ बात करके पूरी तैयारी की।
  • दोपहर 12:20 बजे: भंसाली अपने ऑफिस से बांद्रा पुलिस स्टेशन के लिए रवाना हुए। उनकी गाड़ी में भी लीगल टीम साथ थी। सुशांत के केस को बांद्रा पुलिस की विशेष टीम देख रही है।
  • दोपहर 12:40 बजे: गहरे नीले रंग की शर्ट -जींस पहने, N95 मास्क लगाए भंसाली पुलिस स्टेशन पहुंचे और मीडिया से बचते हुए सीधे फर्स्ट फ्लोर की सीढ़ियां चढ़ गए। यहीं पर विशेष टीम ने उनका बयान दर्ज किया।
  • दोपहर 2:30 बजे: भंसाली से लंच ब्रेक के लिए पूछा गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद पूछताछ फिर से शुरू हो गई।
  • शाम 3:50 बजे: लगभग 3 घंटे बिना ब्रेक पूछताछ के बाद भंसाली बांद्रा पुलिस स्टेशन से बाहर निकले, उनके दो सहयोगी साथ थे।
  • शाम 3: 55 बजे: पूछताछ और बयान दर्ज कराने के बादभंसालीअपने सहयोगियों के साथ रवाना हो गए। बाहर जमामीडियाकर्मियोंसे कोई बात नहीं की और सीधे गाड़ी में बैठकर निकल गए।

भंसाली से पूछताछ की वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंसाली ने ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’ सुशांत को ऑफर की थी। लेकिन बाद में उन्हें रणवीर सिंह से रिप्लेस कर दिया गया। कहा जा रहा है कि ऐसा ही कुछ उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ के वक्त भी किया था।

‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए भी पहले सुशांत को अप्रोच किया गया और बाद में उन्हें हटाकर रणवीर सिंह को कास्ट कर लिया गया। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस भंसाली से इन दोनों फिल्मों से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ करेगी।

बांद्रा पुलिस स्टेशन में हाथ में पाली की बोतल और सैनिटाइजर लिए पहुंचे फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली।

इन 8 लोगों के खिलाफ है बिहार में केस दर्ज

वकील सुधीर कुमार ओझा ने संजय लीला भंसाली के अलावा करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश विजान के खिलाफ मुजफ्फरपुर में दर्ज कराया है।

ओझा का आरोप है कि ये लोग इरादतन सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने देते थे। फिल्म से जुड़े अवॉर्ड फंक्शन और दूसरे कार्यक्रमों में सुशांत को नहीं बुलाते थे।उन्हें साइडलाइन करके रखते थे, जिससे हताश और निराश होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। ओझा के मुताबिक, आरोप साबित होते हैं तो सभी को 10 साल तक की जेल हो सकती है।

पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि

सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में उनके आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। लेकिन पुलिस की जांच अभी जारी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने आखिर सुसाइड का कदम क्यों उठाया।

अब तक 30 से ज्यादा लोगों से हो चुकी पूछताछ

14 जून को सुशांत के सुसाइड के बाद से अब तक मामले में 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। इनमें उनका हाउस स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।

यशराज फिल्म्स के कुछ पूर्व अधिकारी और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा भी बयान दर्ज करा चुके हैं। कुछ और अधिकारियों से पूछताछ होगी। शानू को भी दोबारा पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है।

इनके अलावा फिल्ममेकर शेखर कपूर और एक्ट्रेस कंगना रनोट से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। कंगना ने जहां खुलकर आरोप लगाया है कि सुशांत को बॉलीवुड का नेपोटिज्म ले डूबा तो वहीं, शेखर कपूर ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


दोपहर 12:40 बजे मुम्बई के बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे भंसाली मास्क लगाए नजर आए। उन्होंने मीडिया के किसी सवाल पर कोई बात नहीं की।