सऊदी अरामको को पीछे छोड़ एपल बनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, शुक्रवार को शेयर में रिकॉर्ड 10% का उछाल रहा

आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल के शेयर में शुक्रवार को रिकॉर्ड 10% की उछाल रही, जिसके चलते ये दुनिया की मोस्ट वैल्यूबल पब्लिकली लिस्टेड कंपनी बन गई है। उसने सऊदी अरब की ऑयल कंपनी सऊदी अरामको को पीछे छोड़ा है।

शुक्रवार को शेयर मार्केट खत्म होने पर एपल के शेयर में 10.47% या 40.28 डॉलर (लगभग 2250 रुपए) का उछाल रहा। जिसके चलते कंपनी के एक शेयर की कीमत 425.04 डॉलर (लगभग 23,500 रुपए) हो गई।

13 मार्च के बाद एपल का सबसे बड़ा दिन
13 मार्च के बाद से एपल के लिए प्रतिशत के हिसाब से सबसे बड़ा दिन रहा। उसने सेशन के दौरान मार्केट कैपिटलाइजेशन में 172 बिलियन डॉलर (लगभग 12.8 लाख करोड़ रुपए) जोड़े, जो कि ओरेकल कॉर्पोरेशन के पूरे स्टॉक मार्केट वैल्यू से भी ज्यादा है।

रिफाइनिटिव डेटा के अनुसार, सऊदी अरामको पिछले साल 1.760 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 131 लाख करोड़ रुपए) के साथ मोस्ट वैल्यूबल पब्लिकली लिस्टेड कंपनी थी।

फाइलिंग के अनुसार, एपल ने जून तिमाही में 16 बिलियन डॉलर (लगभग 11 लाख करोड़) के शेयर वापस खरीद लिए, 17 जुलाई तक उसके 4,275,634,000 बकाया शेयर थे।

इस साल 45% तक की वृद्धि
शुक्रवार को शेयर में रिकॉर्ड उछाल के साथ एपल ने साल में लगभग 45% तक वृद्धि की है। निवेशकों का मानना है कि एपल और दूसरी प्रमुख अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियां छोटे प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में कोरोनावायरस महामारी से उभरेंगी।

अपनी क्वार्टरली रिपोर्ट में, एपल ने 31 अगस्त से शुरू होने वाले स्प्लिट-एडजेस्टेड बेसिस पर ट्रेडिंग में फोर-फॉर-वन स्टॉक बांटने की घोषणा की है। 2014 के बाद यह एपल का पहला स्टॉक स्पिलिट होगा।

रिफाइनिटिव के अनुसार, 20 से अधिक विश्लेषकों ने कंपनी की रिपोर्ट के बाद एपल के शेयर के लिए अपने टारगेट को बढ़ाया है। हालांकि, नया मीडीअन एनालिस्ट प्राइस टारगेट 409.63 डॉलर (लगभग 30,693 रुपए) है, जो शुक्रवार को बंद हुए मार्केट से 15 डॉलर (लगभग 1100 रुपए) अधिक है।

23 मई, 2020 तक टॉप-10 कंपनियों की पोजिशन

कंपनी मार्केट वैल्यू (बिलियन डॉलर में)
सऊदी अरामको 1,685
माइक्रोसॉफ्ट 1,359
एपल 1,286
अमेजन 1,233
अल्फाबेट 919
फेसबुक 584
अलीबाबा 545
टेनसेंट 510
बर्कशायर हैथवे 455
जॉनसन एंड जॉनसन 395

नोट: अभी टॉप-10 कंपनियों के लिस्ट अपडेट नहीं की गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शुक्रवार को शेयर मार्केट खत्म होने पर एपल के शेयर में 10.47% या 40.28 डॉलर का उछाल रहा