सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण का संकल्प ले युवाः सीएम

सीएम मनोहर लाल ने युवाओं को सकारात्मक सोच अपनाने का मूलमंत्र देते हुए उनसे राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपने जीवन से भय शब्द को निकाल दें। जीवन की किसी भी परिस्थिति में भय से भागे नहीं, बल्कि उसका डटकर सामना करें। यदि वे ऐसा करते हैं तो भय शब्द उनके जीवन से हमेशा समाप्त हो जाएगा। सीएम जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित ‘युवा प्रेरणा दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत’ में युवाओं की भूमिका तथा भागीदारी को लेकर भी विचार रखे।

कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की अगुवाई में किया गया था। कार्यक्रम के दौरान सभी के द्वारा ‘मेड-इन-इंडिया’ उत्पाद खरीदने का संकल्प भी लिया गया। सीएम ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी की दृढ़इच्छा शक्ति युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सीएम ने भारत को युवाओं का देश बताते हुए कहा कि भारत में 35 वर्ष से कम आयु के 65 प्रतिशत से अधिक लोग हैं और उनके कंधों पर यह जिम्मेदारी है कि युवा वर्ग मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए काम करें। केंद्र सरकार द्वारा जारी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस नीति में जो नए सुधार किए गए हैं वे निश्चित रूप से देश के युवाओं को प्रेरित करेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today