सक्षम हरियाणा के तहत नौवीं से 12वीं के डांस के लिए होगी साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता

सक्षम हरियाणा के तहत नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें 9वीं से 12वीं के छात्र अलग-अलग सेक्शन के तहत भाग ले सकेंगे। इसमें छात्रों से कुल 10 प्रश्न पूछे जाएंगे ,प्रश्नों को हल करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा। यह क्विज विषय ज्ञान का परीक्षण करने के लिए ही नहीं बल्कि मौजूदा स्तर और सुधार के क्षेत्र को समझने में मदद करने के लिए भी आयोजित की जा रही है।

इस क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों को एक लिंक शेयर किया जाएगा। जिसमें छात्रों को अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर, स्कूल का नाम, स्कूल कोड और जिले का नाम अंकित करना होगा। जिसके बाद ही वह प्रतियोगिता का हिस्सा बन पाएंगे। रविवार को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक छात्रों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

ऐसे में छात्र कभी भी ऑनलाइन लिंक में जाकर क्विज प्रतियोगिता का हिस्सा बन पाएंगे। अपनी कक्षा अनुसार इसके लिए छात्रों को सब्जेक्ट वाइज लिंक भी दिया गया है। इस प्रतियोगिता में नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए गणित और साइंस, 11वीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए गणित और बायोलॉजी विषय की क्विज होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today