अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स का गाना रंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाने को लेकर विवाद हुआ था कि इसका ओरिजिनल वर्जन अरिजीत सिंह ने गाया है न की पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज ने। अब इसको लेकर सतिंदर सरताज ने खुद जवाब दिया है। कंट्रोवर्सी को लेकर बोले सतिंदर सरताज सिंगर सतिंदर सरताज ने आजतक से बातचीत में कहा- ‘मुझे इस गाने के संगीतकार तनिष्क बागची ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज भेजा था। वो मैसेज मैंने साल, डेढ़ साल तक तो देखा ही नहीं, फिर एक दिन मैंने मैसेज देखा और उनको जवाब दिया। यहां से हमारी बात शुरू हुई। हाल ही में उनका मैसेज मेरे पास आया कि पाजी मेरी बतौर म्यूजिक डायरेक्टर ये पहली फिल्म है। मेरे लिए सम्मान की बात होगी आप इसका एक गाना गाएं।’ खुद के कम्पोज किए गाने गाए- सतिंदर सतिंदर ने आगे कहा- ‘ये प्रपोजल सुनने से पहले मैंने ऐसा कोई गाना नहीं किया जो मैंने खुद कम्पोज न किया हो। मुझे कई प्रपोजल आए हैं लेकिन मैंने सबको मना ही किया है। कई बार तो मैंने गाने डब करके डायरेक्टर को भेजे, लेकिन साथ में ये नोट भी लिखा कि आपको मुझसे बेहतर सिंगर मिल जाएगा। लेकिन इस बार में तनिष्क को मना नहीं कर पाया। मेरा दूसरे दिन शाम को शो था। उस दिन दोपहर में मेरे पास काफी टाइम था। मैंने उनसे कहा कि मैं डब कर दूंगा, मेरे घर पर स्टूडियो है। मैंने गाना रिकॉर्ड किया और भेज दिया।’ गाने की रिलीज के बारे में भूल गया था- सतिंदर मैं गाने की रिलीज के बारे में भूल गया था। जिस टाइम ये गाना रिलीज हुआ उस टाइम हैदराबार में मेरा एक कॉन्सर्ट था, तभी रात को एक नोटिफिकेशन आया, जिसके बारे में मेरी टीम ने मुझे बताया कि सारेगामा से नोटिफिकेशन आया है, आप एक बार इसे देख लें। तब मुझे पता चला कि ये गाना रिलीज हो गया है। गाने के रिलीज होने के बाद तनिष्क ने मुझे बधाई दी। अक्षय कुमार का फोन भी आया। ये हैं पूरी कहानी जो मेरी है। बाकी मुझे नहीं पता कि किसकी आवाज में और रिकॉर्ड हुआ है।’ रिलीज होने के बाद डांस रिहर्सल का क्लिप सामने आया बता दें, फिल्म के गाने के रिलीज होने के बाद डांस रिहर्सल का एक क्लिप सामने आया था। क्लिप सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दावा किया कि क्लिप में अरिजीत सिंह की आवाज सुनाई दे रही है। जिसके बाद से कंट्रोवर्सी शुरू हो गई। फैंस ने सोशल मीडिया पर अपील की कि हमें ओरिजिनल गाना भी सुनना है। तो कुछ ने सवाल उठाए कि क्या अरिजीत को सतिंदर सरताज ने रिप्लेस कर दिया है? हाल ही में रिलीज हुई है फिल्म स्काई फोर्स फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर, वीर पहाड़िया, सारा अली खान के साथ शरद केलकर, मोहित चौहान भी मुख्य भूमिका में हैं।