आईपीएल में रन बनाने और विकेट लेने के बीच जो रोमांच बनता है, वह लीग में हमेशा चरम पर होता है। 13वें सीजन के छठे मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला। एक तरफ किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल रन बनाने के लिए गगनचुंबी छक्के लगाते रहे। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और आईपीएल के सबसे महंगे (17 करोड़ रुपए) खिलाड़ी विराट कोहली ने दो बार उन्हें आउट करने का मौका गंवा दिया।













