सभी 5 टीमों के नाम आईपीएल के तर्ज पर रखे, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को यूजर्स ने ट्रोल किया; 20 सितंबर को एलपीएल का फाइनल

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने कोरोनावायरस के बीच लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) को कराने की मंजूरी दे दी है। लीग में 28 अगस्त से 5 टीमों के बीच 23 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 20 सितंबर को होगा, जिससे एक दिन पहले यानि 19 सितंबर से यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू हो जाएगा। ऐसे में दोनों लीग की बीच ज्यादा टकराव नहीं होगा।

एलपीएल की लिस्ट में इंग्लैंड की 2019 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट और न्यूजीलैंड के टीम साउदी समेत 93 इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के नाम हैं। पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज औ वेस्टइंडीज के ओपनर ड्वेन स्मिथ भी लीग में खेलेंगे।

प्लेइंग इलेवन में 4 ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगे
हर एक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में 6 विदेशी खिलाड़ी ही रखने की मंजूरी दी गई है। आईपीएल की तर्ज पर एलपीएल में भी टीमें प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 4 ही विदेशी खिलाड़ी खिला सकेंगी। लीग में 93 खिलाड़ियों के अलावा 8 कोच भी खेलने के लिए तैयार हो चुके हैं।

4 स्टेडियम में होंगे सभी मैच
एसएलसी ने कहा, ‘‘बोर्ड ने एलपीएल को मंजूरी दे दी है। लीग में 5 टीमें कोलंबो, कैंडी, गाले, दांबुला और जाफना खेलेंगी। सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा, दांबुला के रंगगीरी स्टेडियम, कैंडी के पल्लेकल और हंबनटोटा के सूर्यावेदा महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में होंगे।’’ दरअसल, इन पांच टीमों के नाम आईपीएल की

आईपीएल के तर्ज पर एलपीएल की टीमों के नाम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लॉयंस, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के तर्ज पर रखने का प्रस्ताव रखा गया है। इसमें कोलंबो सुपर किंग्स, गाले लायंस, कैंडी रॉयल्स, जाफना सनराइजर्स और दांबुला कैपिटल्स है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर श्रीलंका क्रिकेट को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

खिलाड़ियों के लिए 8 से 45 लाख रुपए तक की कैप प्राइज
श्रीलंका के लेजेंड क्रिकेटर्स के लिए 45 लाख की कैप प्राइज रखी गई है। टॉप के प्लेयर्स के लिए यह राशि 30 से 38 लाख रुपए तक रहेगी। जूनियर प्लेयर्स के लिए कैप प्राइज 8 से 30 लाख रुपए तक है। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों को उनके स्टेटस के हिसाब से 8 से 45 लाख रुपए तक मिल सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


कोरोना के बीच लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) बगैर दर्शकों के खेली जाएगी। सभी मुकाबले 4 ही स्टेडियम में कराए जाएंगे। -फाइल फोटो