कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सरकारी क्षेत्र की कंपनी राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ) हैंड सैनिटाइजर बाजार में उतरी है। इस हैंड सैनिटाइजर का नाम- आरसीएफ सेफरोला है और यह आरसीएफ के देशव्यापी वितरण नेटवर्क के माध्यम से बाजार में लाया जाएगा।
यह हैंड क्लींनिंग जेल स्किन के अनुकूल मॉइस्चराइजर के आधार पर बनी है
केमिकल एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत आने वाली आरसीएफ ने बताया कि यह हैंड क्लींनिंग जेल स्किन के अनुकूल मॉइस्चराइजर के आधार पर बनी है। इसमें आइसो प्रोपाइल अल्कोहल (आईपीए) और एलोवेरा का मिश्रण है। आरसीएफ ने बताया कि हाथ की सफाई करने वाले इस जेल को 50 मिलीलीटर और 100 मिलीलीटर की बोतलों में पेश किया गया है। इसकी कीमत क्रमशः 25 रुपए और 50 रुपए प्रति बोतल है। कोविड-19 के वर्तमान प्रकोप और हैंड सैनिटाइजर की मांग को देखते हुए आरसीएफ ने महामारी की रोकथाम के लिए यह पेशकश की है। इसमें विटामिन ई और फ्रेश लैमन फ्रेगनेंश है।
आरसीएफ एक मिनी रत्न कम्पनी है
आरसीएफ के सीएमडी एस सी मुदगेरीकर ने कहा कि कंपनी एक नए उत्पाद- आरसीएफ सेफरोला को बाजार में पेश कर रही है। यह उत्पाद मौजूदा महामारी के प्रसार को रोकने की दिशा में आरसीएफ का छोटा सा योगदान है। आरसीएफ एक मिनी रत्न कम्पनी है, जो देश में उर्वरकों और रसायनों की प्रमुख उत्पादक है। कंपनी यूरिया, कांपलेक्स फर्टिलाइजर्स, बायो फर्टिलाइजर्स, माइक्रो न्यूट्रिशंस, वाटर सोल्यूबल फर्टिलाइजर्स, सॉयल कंडीशनर्स और औद्योगिक केमिकल्स की तमाम रेंज को बनाती है।