राजधानी में दिल्ली सरकार का बुराड़ी में छठवां कोविड अस्पताल शुरू में अभी 10 दिन का और समय लगेगा। नए शुरू हो रहे अस्पताल में फायर सेफ्टी और स्टॉफ की तैनाती के चलते समय लग रहा है। इससे पहले जून अंत में सरकार ने एक सप्ताह में 150 बेड के साथ अस्पताल को शुरू करने का दावा किया था।
हालांकि दिल्ली सरकार के अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल एक सप्ताह से 10 दिन में मरीजों के इलाज के लिए तैयार हो जाएगा। दिल्ली में जून माह में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच 450 बेड के बुराड़ी अस्पताल को शुरू करने का निर्णय लिया गया था। इसके साथ ही तैयारी तेज कर दी गई। हाल ही में अस्पताल में फायर सेफ्टी की कार्रवाई शुरू की गई। दमकल विभाग की तरफ से अस्पताल का इंस्पेक्शन किया गया, जिसमें कुछ आपत्ति लगाई गई है। अब उन आपत्तियों को दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कार्रवाई कर रहा है।
स्टॉफ को भी करना है ज्वांइन
सरकार की तरफ से अस्पताल में 38 मेडिकल ऑफिसर को तैनात किया गया है। इसमें से कुछ ने ज्वांइन कर लिया है और कुछ मेडिकल ऑफिसर को अभी ज्वांइन करना है। वहीं, दूसरे अस्पताल से विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ को तैनात करने की भी कार्रवाई की जा रही है। यहां पर अकाउंट समेत दूसरे विभाग के स्टॉफ ने भी ज्वांइन कर लिया है। वहीं, अस्पताल के लिए जरूरी उपकरण की खरीदी की भी प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है। बुराड़ी अस्पताल को कुल 450 बेड के साथ शुरू किया जाएगा। इसे 150 बेड के साथ शुरू किया जाएगा।
जल्द शुरू करने की कार्रवाई कर रहें
हम अस्पताल को शुरू करने की कार्रवाई कर रही है। जल्द से जल्द मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया जाएगा।- डॉ. आशीष गोयल, मेडिकल डॉयरेक्टर, बुराड़ी