सप्ताह में कारोबार के पहले दिन घरेलू मार्केट में बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी है। इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकिंग स्टॉक्स शामिल है। इसके अलावा दोनों इंडेक्स में भी 3-3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। शानदार तेजी की वजह आने वाले दिनों में सरकार से मिलने वाली राहत पैकेज की उम्मीद है।
शानदार तेजी
लगातार 6 दिनों से गिरावट झेल रहे शेयर बाजार में शुक्रवार को राहत मिली और बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.25 फीसदी की बढ़त के साथ 1,317.70 के स्तर पर और प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स 3.29 फीसदी ऊपर 11,920.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसमें इंडसइंड बैंक का शेयर 1.25 बजे तक निफ्टी में 9 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। बाजार में तेजी के चलते बीएसई सेंसेक्स 522.16 अकं ऊपर 37,910.82 पर और निफ्टी 160.10 अंक ऊपर 11,210.35 पर कारोबार कर रहा है।
राहत पैकेज की उम्मीद
बैंकिंग शेयरों में तेजी की वजह सरकार से मिलने वाली सहायता की उम्मीद है, जिसे हाल ही में वित्त मंत्रालय ने संसद में पारित कराया है। ऐसे में अनुमान है कि तीसरी तिमाही तक मंत्रालय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) को 20 हजार करोड़ रुपए की सहायता राशि मुहैया कर सकती है। यह कोविड-19 से बिगड़े बैंकिंग हालात को सुधारने के लिए 2.35 लाख करोड़ रुपए की मांग का पहला हिस्सा होगी, जिसे 2020-21 के लिए अतिरिक्त खर्च के रूप अनुमोदित किया गया था।
लोन मोरेटोरियम पर फैसला
लोन मोरेटोरियम को बढ़ाने और ब्याज पर ब्याज माफी को लेकर सोमवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अब मामले पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने 5 अक्टूबर तक के लिए टाल है। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर विचार कर रही है और दो या तीन दिनों के भीतर निर्णय लिए जाने की संभावना है। मेहता ने कोर्ट से कहा कि वह गुरुवार तक हलफनामा सर्कुलेट करने का प्रयास करेंगे और मामले की सुनवाई सोमवार को हो सकती है।
बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बीएसई बैंकिंग इंडेक्स में 1.39 बजे तक 3.23 फीसदी की तेजी है। इसमें इंडसइंड बैंक का शेयर 8.73 फीसदी की बढ़त है। इसके अलावा बंधन बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में 5-5 फीसदी की बढ़त है। सरकारी बैंकिंग शेयरों में केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 4-4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। दिग्गज एसबीआई का शेयर भी निफ्टी में 2.47 फीसदी की बढ़त है।
निफ्टी मिड कैप और स्माल कैप इंडेक्स में क्रमश: 3.36 और 3.82 फीसदी की बढ़त है। आज सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई सेंसेक्स 300 और निफ्टी 90 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ क्रमश: 37,700 और 11,100 के स्तर पर खुला। शुक्रवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 152 लाख करोड़ रु. से 2 लाख करोड़ रु. बढ़कर 154 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।