‘सलमान के अटेंशन के लिए कंटेस्टेंट करते हैं लड़ाई’:शिल्पा शिरोडकर बोलीं- सोचा नहीं था मैं बाहर हो जाऊंगी, लेकिन सफर शानदार रहा

बिग बॉस 18 में नजर आईं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का सफर शो के ग्रैंड फिनाले से चार दिन पहले खत्म हो गया। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बिग बॉस में अपने सफर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि सलमान खान के अटेंशन के लिए कंटेस्टेंट्स लड़ाई करते हैं। SCREEN के साथ बातचीत के दौरान शिल्पा शिरोडकर ने कहा, ‘हमें पता था कि मिड-वीक एविक्शन होगा, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं बाहर हो जाऊंगी। शो के अंत में आप किसी भी चीज के बारे में पूरी तरह से आत्मविश्वास नहीं रख सकते। लेकिन मेरा सफर बहुत खास था। मैं शो में बहुत अलग थी।’ विवियन के साथ अपने रिश्ते को लेकर शिल्पा ने कहा कि अगर रिश्ते में एक व्यक्ति दूसरे पक्ष को नहीं देखना चाहता है और सिर्फ एक पक्ष पर विश्वास करता है, तो उससे दूर चले जाना ही सबसे अच्छा है। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कन्फेशन रूम में क्या हुआ। हमें नूरेन और उसकी बातचीत के बारे में मीडिया से पता चला। मीडिया के चले जाने के बाद, पूरा सवाल उसके इर्द-गिर्द घूमता रहा कि उसने मुझे और करण को क्यों परेशान किया। यहां तक कि जब मीडिया ने उससे सवाल पूछे, तो उसके पास देने के लिए कोई जवाब नहीं था।’ करणवीर के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा, ‘करणवीर के साथ मेरा रिश्ता हमेशा मजबूत रहा। हालांकि, लोग उसे हर हफ्ते बताते रहे कि मैं उसे तोड़ रही हूं।’ शिल्पा शिरोडकर की मानें तो सलमान खान का ध्यान खींचने के लिए कंटेस्टेंट लड़ाई करते हैं, ताकि वीकेंड के वार पर उन्हें लेकर बात की जाए और वह शो में लाइमलाइट में आ सकें। टॉप 6 कंटेस्टेंट्स अब टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इसमें विवियन डीसेना, चुम दारंग, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, करणवीर मेहरा और ईशा सिंह शामिल हैं।