सलमान ने बताई पेरेंट्स की शादी की सबसे बड़ी रुकावट:बोले- दोनों के बीच धर्म मसला नहीं था, बल्कि पिता का प्रोफेशन बना अड़चन

सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच सलमान ने अपने पिता सलीम खान और मां सलमा खान की शादी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता के रिश्ते में सबसे बड़ी समस्या उनका धर्म नहीं, बल्कि उनके पिता का प्रोफेशन था। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सलमान खान ने कहा कि भले ही उनके माता और पिता अलग-अलग धर्मों से हों, लेकिन उनकी शादी में ये कोई खास मुद्दा नहीं था। असली समस्या ये थी कि उनके पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री में काम करते थे। सलमान ने बताया कि उनकी मां के परिवार को फिल्म इंडस्ट्री में उनके भविष्य को लेकर चिंता थी। उन्हें लगता था कि ये एक परमानेंट करियर नहीं है। हालांकि, समय के साथ सलीम खान की सफलता ने सबको गलत साबित कर दिया। 1964 में हुई थी सलीम और सलमा की शादी सलमान के पिता और स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने साल 1964 में सुशीला चरक से शादी की थी। सुशीला का जन्म मराठी हिंदू परिवार में हुआ था। सलीम खान से शादी के लिए उन्होंने इस्लाम कुबूल करते हुए अपना नाम सलमा रख लिया था। सलीम ने दूसरी शादी एक्ट्रेस हेलन से की, जो क्रिश्चियन हैं। वैसे, सलमान के पिता ही नहीं, उनके भाई-बहनों की शादी भी अलग धर्म में हुई है। सिकंदर में आएंगे नजर सलमान खान फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को गजनी डायरेक्ट कर चुके एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, जबकि काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो चुकी है।