इफ्को चौक से दिल्ली जाने के लिए कैब में बैठे तीन युवकों ने चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने चालक को बंधक बना लिया और मोबाइल व अन्य सामान लूटकर उसे गांव रिठौज के पास फेंक कैब लेकर फरार हो गए। पास से गुजर रहे लोगों की मदद से चालक अपने रिश्तेदार के घर हीरा नगर पहुंचा। सेक्टर-18 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में थाना पुलिस के साथ ही अपराध शाखा की टीम भी लगी हुई है।
अलवर निवासी रणधीर सिंह एप बेस कंपनी ओला में कैब चलाते हैं और हीरा नगर में किराए पर रहते हैं। रविवार रात आठ बजे वह इफ्को चौक पर सवारी का इंतजार कर रहा था। आरोप है कि इस दौरान एक युवक दिल्ली के धोलाकुआं जाने के लिए कैब में सवार हो गया। युवक के बैठते ही दो अन्य युवक भी धोलाकुआं जाने के लिए कैब में सवार हो गए। कैब में सवार हुए तीनों ही युवकों ने मास्क लगाया हुआ था। कुछ दूर चलने के बाद आगे सीट पर बैठे युवक ने तबीयत खराब होने का बहाना कर सुनसान जगह पर गाड़ी रुकवा ली।
इस पर पिछली सीट पर बैठे दोनों युवकों ने चालक को पिछली सीट पर खींचते हुए बंधक बना लिया। आरोपियों ने गाड़ी को वापस गुरुग्राम की तरफ मोड़ लिया और दो घंटे तक घुमाते हुए रात करीब 11 बजे गांव रिठौज में छोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। यहां लोगों की मदद से वह अपने मौसेरे भाई के पास गांव हीरानगर पहुंचा। सेक्टर-18 थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम मेवाती गैंग ने दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।