प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड पर शुभ मुहूर्त में राम मंदिर की नींव रखी। अयोध्या भूमि पूजन के इस मौके पर वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, शिखर धवन और बजरंग पुनिया समेत कई खेल दिग्गजों ने देशवासियों को बधाई दी।
कैफ ने लिखा- गंगा-जमुना संस्कृति वाले इलाहाबाद जैसे शहर में मुझे रामलीला देखना काफी पसंद रहा है। राम ने सभी में भगवान को ही देखा है। हमें भी उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। प्यार और एकता के रास्ते में नफरत के एजेंटों को नहीं आने देना चाहिए।
## ## ## ## ##