केंद्र सरकार सोमवार को सांसदों की सैलरी 24% बढ़ाने को लेकर अधिसूचना जारी की है। कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स (लागत मुद्रास्फीति सूचकांक) के आधार पर 1 अप्रैल 2023 से संसद सदस्यों के वेतन में 24% की बढ़ोतरी की गई है। इसके मुताबिक मौजूदा सदस्यों को अब 1.24 लाख रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। पहले उन्हें 1 लाख रुपए प्रति माह मिलते थे। डेली अलाउंस और पेंशन भी बढ़ाई गई है। डेली अलाउंस 2,000 रुपए से बढ़ाकर 2,500 कर दिया गया है। पूर्व सांसदों की पेंशन 25,000 रुपए से प्रति माह से बढ़ाकर 31,000 रुपए प्रति माह कर दी गई है। पांच साल से ज्यादा समय तक सांसद रहे सदस्यों को हर साल के लिए मिलने वाली एक्स्ट्रा पेंशन भी 2,000 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपए प्रति माह कर दी गई है। खबर ल