साप्ताहिक पंचांग, 20 से 26 जुलाई तक 6 दिन रहेंगे व्रत और त्योहार, सोमवती अमावस्या से हो रही है इस हफ्ते की शुरुआत

हिंदू कैलेंडर के अनुसार जुलाई के चौथेहफ्ते की शुरुआत सावन महीने कीअमावस्या से हो रही है।सावन की इस अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहा जाता है। इस बार इस अमावस्या परसोमवार का संयोग बनने से ये सोमवती पर्व कहलाएगा। इसलिए इसहफ्ते की शुरुआत सावन महीने के शुक्लपक्ष से मानी जा रही है।इन 7 दिनों में मंगला गौरी, सिंधारा दूज, हरियाली तीज,दूर्वा गणपति व्रत औरनागपंचमी जैसे बड़ेव्रत और पर्व रहेंगे।इनके अलावा इस सप्ताह 2 महत्वपूर्ण दिन रहेंगे। चंद्रशेखर आजाद और तिलक जयंती भी इस हफ्ते रहेगी।

  • ज्योतिषीय नजरिये से देखा जाए तो इस हफ्ते के पहले ही दिन सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होगा। सूर्य पुष्य नक्षत्र में आ जाएगा। इसके बाद सप्ताह के आखिरी दिन गुरु और बुध का नक्षत्र परिवर्तन भी होगा।

20 से 26 जुलाई तक का पंचांग
20जुलाई, सोमवार – श्रावण अमावस्या, हरियाली, सोमवती पर्व
21 जुलाई, मंगलवार – श्रावण शुक्लपक्ष, प्रतिपदा, मंगला गौरी व्रत
22 जुलाई, बुधवार – श्रावण शुक्लपक्ष,द्वितिया,
23 जुलाई, गुरुवार – श्रावण शुक्लपक्ष, तृतीया, हरियाली तीज
24 जुलाई, शुक्रवार – श्रावण शुक्लपक्ष, चतुर्थी, दूर्वा गणपति व्रत, विनायकचतुर्थी व्रत
25 जुलाई, शनिवार – श्रावण शुक्लपक्ष, नागपंचमी
26 जुलाई, रविवार – श्रावण शुक्लपक्ष, षष्ठी, शीतला पूजा

अन्य महत्वपूर्ण दिन औरजयंती
23 जुलाई, गुरुवार – चंद्रशेखर आजाद और तिलक जयंती
25 जुलाई, शनिवार – कवि सुभद्रा कुमारी चौहान जयंती

ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह
20जुलाई, सोमवार – सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन, पुष्य में
26 जुलाई, रविवार – बुध और बृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Hindu Calendar July 4th Week 2020 Panchang: July 4th Week Holiday Festivals Vrat Upavas Teej Tyohar Parva Astrological Events Important Days