क्राइम ब्रांच ने सर्राफा कारोबारी और उनके बेटे को अगवा कर गन प्वाइंट पर लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा किया है। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लूटा गया दो किलो सोना, पत्तीस लाख रुपए और दो कार जब्त की है। इस गैंग का एक सदस्य एमबीए, दूसरा फार्मेसी में डिप्लोमा होल्डर, तीसरा स्नातक है। जबकि चौथा सदस्य हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद से बर्खास्त हाे चुका है। डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश देव ने बताया बैंक एंक्लेव लक्ष्मी नगर निवासी सर्राफा कारोबारी की चांदनी चौक में दुकान है। 22 जुलाई की दोपहर वह बेटे के साथ कार से लौट रहे थे।
कार में बैग के अंदर डेढ़ किलो सोना औ साढ़े चार लाख रुपए थे। जब वे पुश्ता रोड यूटर्न गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से राजघाट की तरफ जाने वाले मार्ग पर पहुंचे तभी एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रुकवा ली और अगवा कर लिया।