काेरोना के संक्रमण में फरीदाबाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा। इसके लिए आम जनता भी जिम्मेदार है। क्योंकि लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद लोग न तो मास्क का प्रॉपर प्रयोग कर रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे। यही लापरवाही शहर पर भारी पड़ रही है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 16 मार्च से 31 अगस्त साढ़े पांच माह में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12682 था। लेकिन तेजी से बढ़ी रफ्तार के कारण महज 24 दिन में 1 से 24 सितंबर तक 6023 लोग संक्रमित हुए। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 18705 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना का संकट अभी बरकरार है। ऐसे में थोड़ी भी लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है। मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो साढ़े पांच माह में 170 लोगों की जान गई थी। लेकिन इन 24 दिनों में 41 और मरीजों की जान चली गई। अब तक मरने वालों का आंकड़ा 211 तक पहुंच गया है।
24 दिन में बढ़ गए 6023 काेरोना मरीज
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 16 मार्च को फरीदाबाद में पहला कोराेना संक्रमित मरीज मिला था। इसके बाद दो-तीन करके संख्या बढ़नी शुरू हुई। साढ़े पांच महीने में 31 अगस्त तक संक्रमितों का आंकड़ा 12682 पहुंच गया। इस दौरान 11778 मरीज ठीक भी हुए। एक से 24 सितंबर तक मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18705 तक पहुंच गया। जबकि 16945 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिए गए।
काेरोना वायरस से 24 घंटे में दो की मौत, 240 नए केस आए
24 घंटे में गुरुवार को दो मरीज की मौत हो गई। जबकि 240 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान ठीक होने वाले 248 मरीजों को घर भेज दिया गया। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 18705 तक पहुंच गया। जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 16945 तक पहुंच गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में अभी तक 190142 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे। इनमें से 171144 की निगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 293 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 18705 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 399 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1155 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 16945 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पदम नगर निवासी 27 वर्षीय महिला और बड़खल निवासी 51 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई।
ये इलाकों हैं संवेदनशील: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार कपड़ा कॉलोनी, फतेहपुरतगा, सेक्टर 21, नेहरू कॉलोनी, सेक्टर 8, डबुआ कॉलोनी, जमाई कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, सूर्या कॉलोनी, सेक्टर 16, एसजीएम नगर, सेक्टर 55, सेक्टर 29, सीकरी, विनय नगर, पुलिस लाइन, शिवदुर्गा विहार, सेक्टर 81, भगत सिंह कॉलोनी, श्यााम कॉलोनी, मोहना, संजय एंक्लेव, सेक्टर 23, सेक्टर 35, एतमादपुर, गोपी कॉलोनी, सीही, ताजूपुर, खेड़ीकलां, सेक्टर 84, सेक्टर 55, सेक्टर 82, सेक्टर 81, अजराैंदा, तिगांव, नंगला, सेक्टर 86, चाचा चौक, भूड़ कॉलोनी, सेक्टर 28, सेक्टर 77, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, सेक्टर 30, सेक्टर 88, सेक्टर 18, प्रहलादपुर, बड़ौली, भूपानी, पुरी प्राणायाम सोसाइटी, बसंतपुर, पदमनगर, नीमका जेल, अशोका एंक्लेव, सेक्टर 34, सरायख्वाजा, सेक्टर 7, सेक्टर 14, सेक्टर 15 आदि।