सिंगर मोनाली ठाकुर अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, मोनाली 21 जनवरी को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं। तभी उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कंडीशन बिगड़ने पर उन्हें पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। परफॉर्मेंस के बाद मोनाली ने फैंस से मांगी माफी इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मोनाली ठाकुर फेस्टिवल में तूने मारी एंट्रियां गाना गा रही थीं, तभी उनकी तबीयत खराब हो गई। अपनी परफॉर्मेंस खत्म करने के बाद, उन्होंने फैंस से माफी मांगी और उन्हें बताया कि वह आगे परफॉर्म नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा- आज मैं बहुत अस्वस्थ महसूस कर रही हूं। किसी चीज का वादा करना और फिर उसे न पूरा कर पाना मुश्किल है। खराब मैनेजमेंट का हवाला देकर वाराणसी में रोका था कॉन्सर्ट इससे पहले दिसंबर 2024 में वाराणसी में मोनाली का एक कॉन्सर्ट था। वहां पर उन्होंने खराब मैनेजमेंट का हवाला देते हुए कॉन्सर्ट को बीच में रोक दिया था। कॉन्सर्ट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था कि जिसमें उन्होंने कहा था- मैं निराश हूं। मेरी टीम और मैं यहां परफॉर्म करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे। बुनियादी ढांचे और इसकी स्थिति के बारे में बात न करें, क्योंकि यह मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है। बार-बार, मैंने कहा है कि यहां चोट लग सकती थी। मेरे डांसर मुझे शांत रहने के लिए कह रहे थे, लेकिन सब कुछ गड़बड़ था। मोनाली ठाकुर को संवार लूं, करले प्यार करले, मोह मोह के धागे, ढोल बाजे, छम छम, धनक, लैला मजनू, बद्री की दुल्हनिया जैसे गानों के लिए जाना जाता है।