सितंबर के 9 दिनों में मिले 1811 कोरोना पॉजिटिव नए केस, 14 हजार के करीब पहुंचा संक्रमित का आंकड़ा

गुड़गांव में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जून की तुलना में भी ज्यादा हो गई है। जहां जून महीने में कुल 4520 पॉजिटिव केस मिले थे, वहीं सितंबर के नौ दिन में ही 1811 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। ऐसे में सितंबर महीने में संक्रमितों का आंकड़ा छह हजार को पार कर सकता है। रोजाना गुड़गांव में औसतन 226 पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, जबकि जून में औसत 152 रहा था। लेकिन राहत की बात ये है कि सितंबर महीने में जून के मुकाबले मौत के मामले कम सामने आए हैं।

जहां जून महीने में 88 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं पिछले नौ दिन में छह लोगों की मौत हुई है। दूसरी तरफ राहत इस बात की है कि जून महीने में कुल 19 हजार सैंपलिंग हुई थी, जबकि सितंबर महीने के नौ दिन में ही 19600 से अधिक सैंपलिंग हो चुकी है।

ऐसे में पॉजिटिविटी रेट काफी कम है। वहीं संक्रमण बढ़ने का सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही मानी जा रही है। गुड़गांव में मास्क नहीं लगाने वाले 35000 लोगों के पुलिस ने चालान किए और जुर्माने के रूप में पौने दो करोड़ रुपए वसूले हैं।

बुधवार को 260 पॉजिटिव केस मिले, जबकि 182 पेशेंट ठीक हुए
गुड़गांव में बुधवार को कुल 260 पॉजिटिव केस मिले, जबकि 182 पेशेंट ठीक होकर घर लौट गए हैं। जिसके साथ ही जहां कुल संक्रमित का आंकड़ा 13986 हो गए, वहीं ठीक होने वाले पेशेंट का आंकड़ा 11988 तक पहुंच गया है। लेकिन पिछले 15 दिन में जिस रफ्तार से पॉजिटिव केस बढ़े हैं, उस रफ्तार से पेशेंट ठीक नहीं हो पाए, जिससे एक्टिव केस बढ़कर 1858 हो गए, जो अब तक सबसे अधिक हैं।

एक्टिव केस में से कुल 296 पेशेंट अस्पतालों में एडमिट हैं, जबकि 1662 पेशेंट होम आइसोलेट किए गए हैं। सबसे बड़ी राहत इस बात की है जिला में तेजी से सैंपलिंग की जा रही है। बुधवार को 2745 लोगों की सैंपलिंग व टेस्टिंग की गई है।

वहीं आरटीपीसीआर टेस्ट के रेट कम होने से बुधवार को अब तक सबसे अधिक 1735 लोगों ने आरटीपीसीआर टेस्ट करवाए। वहीं बुधवार को नगर निगम के जोन-1 में 47, जोन-2 में 58, जोन-3 में 65 व जोन-4 में 47 पॉजिटिव केस मिले। जबकि पटौदी ब्लॉक में 26, फर्रुखनगर ब्लॉक में पांच व सोहना ब्लॉक में 12 पॉजिटिव केस मिले हैं।

अनलॉक-4 में छूट मिलने के साथ ही बढ़ा कोरोना संक्रमण
अनलॉक-4 के तहत गुड़गांव में होटल, बस, मॉल्स व बाजार आदि खुलने से अचानक संक्रमण बढ़ा है। दूसरा संक्रमण बढ़ने का कारण लोगों की लापरवाही है। गुड़गांव में कोरोना संक्रमण के प्रति लोग लापरवाह भी नजर आ रहे हैं। सोशल डिस्टेसिंग के प्रति भी लोग लापरवाह हैं। वहीं आने वाले समय में मेट्रो व रैपिड मेट्रो के चलाए जाने से भी लोगों को सचेत रहने की जरूरत है।

अब यदि लापरवाही बढ़ी तो संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो सकती है। मास्क नहीं लगाने वालों में हरियाणा में सबसे अधिक गुड़गांव के लोग लापरवाह हैं। जहां अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 35 हजार लोगों के चालान किए जा चुके हैं। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वालों से अब तक 1 करोड़ 75 लाख रुपए वसूले जा चुके हैं, जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

1811 corona positive new cases found in 9 days of september, infected figure reached near 14 thousand