सिब्बल बोले- क्या अस्तबल से घोड़े जाने के बाद ही कांग्रेस जागेगी? सिंधिया का ट्वीट- कांग्रेस में काबिलियत की कद्र नहीं

राजस्थान की सियासत को लेकर सोशल मीडिया पर भी नेताओं ने ट्वीट करने शुरू कर दिए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने अपनी ही पार्टी पर तंज कसा है। सचिन पायलट की नाराजगी और विधायकों के उनको समर्थन देने पर सिब्बलने ट्वीट किया- क्या कांग्रेस तभी जागेगी, जब घोड़े अस्तबल से चले जाएंगे।

इसके थोड़ी ही देर बाद भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया- मेरे पूर्व साथी सचिन पायलट को देखकर दुख हो रहा है। राजस्थान के सीएम ने उन पर केस कर दिया है। यह दिखाता है कि कांग्रेस में काबिलियत और क्षमता की कद्र नहीं है।

सचिन पायलट ट्विटर पर ट्रेंड

राजस्थान में शुरू हुए सियासी घमासान के बीच रविवार सुबह सचिन पायलट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।लोगों ने#Sachinpilot के साथ करीब 25 हजार से ज्यादा बार ट्वीट कर चुके हैं। वहीं, सचिन पायलट कांग्रेस के12 और 3 निर्दलीयविधायकों के साथ दिल्ली में मौजूद है।सोशल मीडिया पर इनकी संख्या 25 चलाई जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्सने पायलट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अशोक गहलोत और ज्योतिरादित्यसिंधिया पर बने कईमैसेज शेयर किए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


2018 के आखिर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए थे। कांग्रेस ने सरकार बनाई। अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने। सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री बनाया गया। लेकिन, राज्य में कांग्रेस को लौटाने के लिए पायलट ने जितनी मेहनत की थी, पार्टी ने उन्हें उतनी तवज्जो नहीं दी। लिहाजा गहलोत और पायलट में तनातनी की खबरें आनी शुरू हो गईं। नतीजा सामने है। -फाइल फोटो