सिराज ने अपने IPL करियर की बेस्ट बॉलिंग की:फिलिप्स फील्डिंग के समय चोटिल हुए; अनिकेत ने डाइविंग कैच लपका

रविवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद के 153 रन के टारगेट को गुजरात ने 20 बॉल रहते हासिल कर लिया। कप्तान शुभमन गिल ने फिफ्टी लगाई। मोहम्मद सिराज 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने। राजीव गांधी स्टेडियम में रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। सिराज ने पहले ओवर में ही ट्रैविस हेड को पवेलियन भेजा। ग्लेन फिलिप्स फील्डिंग के समय चोटिल हुए। अनिकेत के डाइविंग कैच से वाशिंगटन आउट हुए। सिराज ने अपने IPL करियर की बेस्ट बॉलिंग की। पढ़िए GT Vs SRH मैच के टॉप मोमेंट्सफैक्ट्स… 1. सिराज को पहले ओवर में विकेट, हेड आउट हैदराबाद ने पहले ही ओवर में विकेट गंवाया। मोहम्मद सिराज के ओवर की आखिरी बॉल पर ट्रैविस हेड ने फ्लिक शॉट खेला। यहां खड़े फील्डर साई सुदर्शन ने आगे की तरफ डाइव लगाई और कैच लपक लिया। हेड 2 चौकों के सहारे 8 रन ही बना सके। 2. फिलिप्स चोटिल हुए पारी के छठे ओवर में ग्लेन फिलिप्स को चोट लगी। प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में एक थ्रो फेंकते समय उनकी मसल्स में खिंचाव आया। बाद में फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर शुभमन गिल ने वाइड के खिलाफ रिव्यू लिया, लेकिन गंवा बैठे। 3. अनिकेत का डाइविंग कैच, सुंदर 49 रन पर आउट 14वें ओवर में गुजरात ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां वॉशिंगटन सुंदर 49 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने अनिकेत वर्मा के हाथों कैच कराया। अनिकेत ने सामने की ओर डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। 4. क्लासन के पैड से स्टंप पर लगी बॉल
15वें ओवर में शेरफेन रदरफोर्ड ने अभिषेक शर्मा के ओवर में लगातार चार चौके लगाए। इस ओवर से 18 रन आए। ओवर की 5वीं बॉल पर रदरफोर्ड के बैट से विकेटकीपर हेनरिक क्लासन के पैड पर लगी, फिर स्टंप पर जा लगी। हालांकि, रदरफोर्ड क्रीज के अंदर थे और वे आउट होने से बच गए। अब फैक्ट्स _________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच एनालिसिस सिराज-सुंदर के प्रदर्शन से जीता गुजरात:हैदराबाद को 7 विकेट से हराया; गिल ने कप्तानी पारी खेली गुजरात टाइटंस ने IPL-18 के 20वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। यह हैदराबाद की इस सीजन लगातार चौथी हार है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 152 रन बनाए। नीतीश कुमार रेड्‌डी (31 रन) और हेनरिक क्लासन (27 रन) बनाए। गुजरात से सिराज ने 4 विकेट लिए। पूरी खबर IPL मैच प्री-व्यू आज MI vs RCB:मुंबई के खिलाफ 10 साल से वानखेड़े में नहीं जीती बेंगलुरु, बुमराह की हो सकती है वापसी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज मुंबई इंडियंस (MI) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। 18वें सीजन का 20वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। पूरी खबर