ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी बायजू ने सिल्वर लेक और मौजूदा निवेशकों से नया फंड जुटाया है। हालांकि कंपनी ने निवेश से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया।
सूत्रों का कहना है कि नए निवेश से बायजू ने करीब 3,672 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इससे कंपनी का वैल्यूएशन 79.77 हजार करोड़ रुपए हो जाएगा।
इस साल 7 हजार करोड़ से अधिक का निवेश
इस साल बायजू ने निवेश के जरिए करीब 7 हजार करोड़ से अधिक का फंड जुटा चुकी है। इसमें टाइगर ग्लोबल और जनरल अटलांटिक ने 1.4 हजार करोड़ का निवेश शामिल है। इसके अलावा 27 अगस्त 2020 को एड-टेक यूनिकॉर्न में डीएसटी ग्लोबल ने 900 करोड़ का निवेश किया था। वहीं जून में बायजू को एक अमेरिकी टेक इन्वेस्टर से बॉन्ड के जरिए लगभग 700 करोड़ रुपए का फंड मिला था। बायजू के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बायजू रवींद्रन ने कहा कि ऑनलाइन एजुकेशन तेजी से बढ़ रही है। इससे पैरेंट्स, टीचर और स्टुडेंट्स को मदद मिल रही है।
वहीं बायजू की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि फंडिंग के नए दौर में सिल्वर लेक के अलावा मौजूदा निवेशकों- टाइगर ग्लोबल, जनरल अटलांटिक और आउल वेंचर्स ने हिस्सा लिया।
इससे पहले मीडिया में खबर थी कि अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिटेल सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी खरीद सकती है। कंपनी इसके जरिए रिलायंस रिटेल में करीब 7,300 हजार करोड़ का निवेश कर सकती है।