पुन्हाना-जमालगढ रोड पर सिहरी गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क के किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुन्हाना पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में आस मौहम्मद निवासी बिछोर ने बताया कि उसका बेटा सोयब किसी काम से बीवां गया था। जब वह शाम को वापिस अपने घर आने लगा तो सिहरी गांव के पास बाइक को साइड में खड़ा छाया में खड़ा था। इतने में ही पुन्हाना की ओर से आ रही तेज बाइक ने उसे सीधी टक्कर मार दी और बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया। जिससे घायल सोयब की मौके पर ही मौत हो गई।