सीएम खट्‌टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया 6 पार्क एवं व्यायाशालाओं का उदघाटन

सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने रविवार को फरीदाबाज जिले में 6 पार्क एवं व्यायाशालाओं का उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहाकि प्रदेश में पहले चरण में 1160 पार्क कम व्यायामशालाएं बनाई जा रही हैं। इनमें वेलनेस सेंटर बनाकर आयुष विभाग के आयुर्वेद सहायक नियुक्त किए जाएंगे।मुख्यमंत्री रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में 98 पार्क कम व्यायामशालाओं के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा इन व्यायामशालाओं के निर्माण पर 28.5 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं। इन पार्क कम व्यायामशालाओं को जिला परिषद को सौंपा जाएगा, ताकि इनकी देखरेख की जा सके। उन्होंने कहा आज गुरु पूर्णिमा का दिन है, इसलिए ये व्यायामशालाएं गुरूओं को समर्पित की जाती हैं। उन्होंने कहा ये पार्क कम व्यायामशालाएं लोगों के व्यायाम व योग के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगी। तिलपत में वीडियो कांफ्रेंस से सीएम के उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ।

यहां केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक राजेश नागर आदि मौजूद थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में जिन 98 पार्क कम व्यायाशालाओं का उद्घाटन किया, उनमें फरीदाबाद के 6 गांव तिलपत, कौराली, अरूआ, मच्छगर, नचौली व भतौला भी शामिल हैं। उन्होंने कहा जिले में कुल 28 पार्क कम व्यायामशालाएं बनाई जा रही हैं। इनमें से 26 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा दो का निर्माण कार्य चल रहा है। इनके निर्माण पर करीब 8 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

CM Khattar inaugurated 6 parks and schools with video conferencing