सीजफायर के बाद राजस्थान सहित 3 राज्यों में फिर ब्लैकआउट:9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स 15 मई तक बंद होने थे, खुलने पर अभी फैसला नहीं

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के तीन घंटे बाद पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर इलाकों पर फायरिंग की जा रही है। श्रीनगर, उधमपुर में ड्रोन अटैक को नाकाम किया गया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम 6 बजे बताया था कि, ‘सीजफायर शाम 5 बजे से लागू हुआ था। उन्होंने कहा था, ‘अब दोनों देश जमीन, आकाश और समुद्र से एक-दूसरे पर हमला नहीं करेंगे। भारत-पाकिस्तान के DGMO 12 मई को दोपहर 12 बजे बातचीत करेंगे।’ हालांकि रात 8 बजे के करीब राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में ब्लैकआउट शुरू हो गया। सिर्फ गुजरात में ब्लैकआउट खत्म हुआ है। उधर 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स जिन्हें पहले 15 मई तक बंद करने का फैसला लिया गया था। उनके दोबारा खोले जाने का फैसला अभी बाकी है। ये एयरपोर्ट्स जिन राज्यों में हैं उनमें- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश शामिल हैं। सीजफायर के बाद राज्यवार क्या है स्थिति… राजस्थान: जोधपुर-बीकानेर और हनुमानगढ़ में जारी रहेगा ब्लैकआउट; बाजार खुले सीजफायर के ऐलान के बाद बॉर्डर वाले जिलों में बाजार खुल गए थे। हालांकि बाड़मेर में रात 8.41 बजे से तत्काल ब्लैकआउट लागू कर दिया। जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में अभी ब्लैकआउट जारी रहेगा। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान की ओर से राजस्थान के बॉर्डर इलाकों से जुड़े जिलों में अटैक की कोशिश की गई थी। हालांकि भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया था। पंजाब: बॉर्डर पर 7 जिलों से पाबंदियां हटीं, आज ब्लैकआउट नहीं होगा
जालंधर, रोपड़, मोगा, कपूरथला, बरनाला और अमृतसर से ब्लैकआउट समेत बाकी पाबंदियां हटा ली गई हैं। फिरोजपुर में ब्लैकआउट नहीं होगा, लेकिन ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी जारी रहेगी। अमृतसर प्रशासन ने कहा है कि सीजफायर का ऐलान होने के बाद आज यहां ब्लैकआउट नहीं होगा। हरियाणा: 5 जिलों से ब्लैकआउट खत्म, पाबंदियां भी हटीं
सीजफायर के बाद हरियाणा से भी पाबंदियां हटनी शुरू हो गई हैं। पानीपत, यमुनानगर, पंचकूला, करनाल और हिसार में आज होने वाले ब्लैकआउट के आदेश को खत्म कर दिया गया है। कुरुक्षेत्र में आज रात 10 मिनट के लिए होने वाले ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल को रद्द कर दिया गया है। गुजरात: ब्लैकआउट हटा, कच्छ-बनासकांठा में ड्रोन अटैक रुके
सीजफायर पर सहमति के चलते बीते 3 दिन से गुजरात के पाकिस्तान के साथ बॉर्डर एरिया पर जारी हमले रुक गए हैं। भुज (कच्छ), बनासकांठा जिलों में पाकिस्तान ने ड्रोन हमले किए थे। गुजरात के 6 शहरों जामनगर, ओखा, कच्छ, बनासकांठा, पाटण और द्वारका में ब्लैकआउट नहीं होगी। वहीं, गुजरात से राजस्थान जाने वाली नाइट ट्रेनें आज रद्द रहेंंगी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर स्टेट ने क्या कदम उठाए थे 1. पंजाब: 6 जिलों में स्कूल बंद, पुलिस की छुट्टियां रद्द थीं 2. हरियाणा: हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल 3. राजस्थान: 4 जिलों में स्कूल बंद, बॉर्डर सिक्योरिटी बढ़ाने के निर्देश 4. गुजरात: 18 जिले हाई अलर्ट पर, सोमनाथ-द्वारका मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई 5. जम्मू-कश्मीर: 10 जिलों में स्कूल बंद, हाई सिक्योरिटी 6. लेह-लद्दाखः ड्रोन-UAV उड़ाने पर बैन 7. हिमाचल प्रदेश: पंजाब से लगे ऊना जिले के स्कूल-कॉलेज बंद 8. उत्तर प्रदेश: डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल, कई शहरों में चेकिंग 9. उत्तराखंड: 12,000 अस्पताल बेड और ICU तैयार 10. मध्य प्रदेश: इंदौर में सभी तरह के आयोजनों पर रोक 11. केरल: राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए 12. त्रिपुरा: अगरतला हवाई अड्‌डे ने BSF सुरक्षा की मांग की 13. दिल्ली: AIIMS दिल्ली ने छुट्टियां रद्द कीं एयर स्ट्राइक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ऑपरेशन सिंदूर- जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से फिर फायरिंग:आर्मी ने जवाब दिया; कल भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की, 100 आतंकी मारे पाकिस्तान के गुजरांवाला पर आज फिर ड्रोन अटैक का दावा:PAK अधिकारी ने कहा- एक दिन पहले 125 फाइटर जेट्स की जंग हुई आतंकी मसूद अजहर की बीवी, बहन समेत क्या पूरा कुनबा खत्म; ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने कैसे 25 सालों का बदला लिया ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LOC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया