भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 43 घंटे बाद सोमवार को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स तत्काल प्रभाव से खोल दिए गए हैं। एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से यात्रियों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। 32 एयरपोर्ट्स के लिए एयरलाइन सर्विसेज 9 मई से 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक बंद की गई थीं। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 7 मई को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी। पाकिस्तान ने भी जवाबी हमला किया। दोनों देशों के बीच 10 मई तक संघर्ष चला। 10 मई की शाम 5 बजे भारत-पाकिस्तान ने सीजफायर (संघर्ष विराम) की घोषणा की थी। 12 मई: सीजफायर के तीसरे दिन राज्यवार स्थिति… राजस्थान: बॉर्डर इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद, जोधपुर-जैसलमेर सहित 4 एयरपोर्ट बंद राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों- बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में रविवार रात ब्लैकआउट के बाद सोमवार सुबह सड़कों पर चहल-पहल है। एहतियातन के तौर पर बॉर्डर के जिलों में आज भी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग बंद हैं। जोधपुर, जैसलमेर, किशनगढ़, बीकानेर एयरपोर्ट 15 मई तक के लिए बंद हैं। किसी भी तरह के फ्लाइट का संचालन नहीं हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें… पंजाब: 18 जिलों में स्कूल-कॉलेज खुले, पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गांव में बम मिला पंजाब में 2 दिन से हालात सामान्य हैं। राज्य के 18 जिलों में आज से स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं। सिर्फ पाकिस्तान बॉर्डर से सटे अमृतसर, फिरोजपुर, तरनतारन, पठानकोट और बरनाला में स्कूल बंद हैं। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे फाजिल्का के गांव मुठियांवाली में रविवार देर रात एक बम मिला। सेना ने बताया कि बम देखने में पुराना लग रहा है। पूरी खबर पढ़ें… गुजरात: राजकोट एयरपोर्ट खुला, कच्छ के नडेश्वरी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी गुजरात के बॉर्डर इलाकों में हालात सामान्य हो गए हैं। सोमवार को राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो गया। कच्छ के नडेश्वरी मंदिर के कपाट भी सुबह खोल दिए गए। मंदिर खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। गुजरात से राजस्थान जाने वाली जो नाइट ट्रेनें 10 मई से रद्द कर दी गई थीं, अब वे भी बहाल कर दी गई हैं। पूरी खबर पढ़ें… 11 मई: सीजफायर के दूसरे दिन राज्यवार स्थिति… राजस्थान: बॉर्डर से सटे जिलों में हालात सामान्य, बाड़मेर में धमाका राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में रविवार सुबह बाजार खुल गए। जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर में सामान्य दिनों की तरह बाजारों में चहल-पहल दिखी। रेलवे ने 27 कैंसिल ट्रेनों को बहाल करने का आदेश जारी किया। बाड़मेर में सुबह करीब 4 बजे धमाके के साथ आसमान से संदिग्ध वस्तु गिरी, जिसे सेना ने कब्जे में ले लिया। पंजाब: सीमा से सटे गांवों में घर लौटे लोग, ढाबे पर भीड़ उमड़ी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पंजाब के जिलों में हालात सामान्य होते दिखे। अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, पठानकोट और गुरदासपुर में गांव खाली कर चुके लोग वापस लौटने लगे। फिरोजपुर में 8 कैंसिल ट्रेनों को सामान्य रूप से चलाने के आदेश जारी किए गए। अमृतसर में धमाकों की आवाजें आई थीं। बॉर्डर जिलों में शनिवार को रात भर ब्लैकआउट भी रहा। सीजफायर से पहले पाकिस्तान ने पंजाब में 3 दिन के अंदर 12 जिलों में हमले किए थे। गुजरात: सड़कों पर आवाजाही बढ़ी, 94 गांवों में रातभर ब्लैकआउट रहा सीजफायर के बाद गुजरात के बॉर्डर इलाकों में भी हालात सामान्य रहे। सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई। दुकानें-होटलें खुल गईं। कच्छ के ध्रुफी गांव में सुबह से ही चहल-पहल दिखाई दी। शनिवार दोपहर तक पूरा गांव खाली करा लिया गया था। जामनगर में भी आम दिनों की तरह बाजार खुल गए। पाकिस्तानी हवाई हमले की आशंका के शनिवार दोपहर को मार्केट बंद करा दिए गए थे। शहर में लॉकडाउन जैसे हालात थे। जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में वीकली मार्केट में पहुंचे लोग, उरी-पुंछ में हालात नॉर्मल जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह से सामान्य स्थिति देखने को मिली। पाकिस्तान की तरफ से किसी ड्रोन या गोलीबारी की घटना नहीं हुई। श्रीनगर में वीकली मार्केट में लोग खरीदारी के लिए पहुंचे।रामबन में सुबह से ही सड़क किनारे बाजार सजने लगे। गली-मोहल्लों में बच्चे क्रिकेट खेलते दिखे। सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही भी देखने को मिली। इसके अलावा उरी, पुंछ, बडगाम सहित अन्य इलाकों में हालात नॉर्मल रहे। हरियाणा: हिसार एयरपोर्ट खुलेगा, अयोध्या जाने वाली फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद हरियाणा में हालात लगभग सामान्य हो गए। शनिवार रात अंबाला और हिसार को छोड़कर किसी जिले में ब्लैकआउट नहीं हुआ। 16 मई से हिसार एयरपोर्ट भी शुरू हो जाएगा। एलायंस एयर ने अयोध्या जाने वाली फ्लाइट के लिए बुकिंग ओपन कर दी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर स्टेट ने क्या कदम उठाए थे 1. पंजाब: 6 जिलों में स्कूल बंद, पुलिस की छुट्टियां रद्द थीं 2. हरियाणा: हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल 3. राजस्थान: 4 जिलों में स्कूल बंद, बॉर्डर सिक्योरिटी बढ़ाने के निर्देश 4. गुजरात: 18 जिले हाई अलर्ट पर, सोमनाथ-द्वारका मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई 5. जम्मू-कश्मीर: 10 जिलों में स्कूल बंद, हाई सिक्योरिटी 6. लेह-लद्दाखः ड्रोन-UAV उड़ाने पर बैन 7. हिमाचल प्रदेश: पंजाब से लगे ऊना जिले के स्कूल-कॉलेज बंद 8. उत्तर प्रदेश: डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल, कई शहरों में चेकिंग 9. उत्तराखंड: 12,000 अस्पताल बेड और ICU तैयार 10. मध्य प्रदेश: इंदौर में सभी तरह के आयोजनों पर रोक 11. केरल: राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए 13. दिल्ली: AIIMS दिल्ली ने छुट्टियां रद्द कीं