सीजीसी लांडरां ने एनआईआरएफ रैंकिंग में पंजाब में पहला स्थान हासिल किया

चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, सीजीसी लांडरां ने एक बार फिर खुद को सफलता के शिखर पर स्थापित किया है। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2020 में इंजीनयिरिंग कैटेगरी में सीजीसी को 201-250 रैंक बैंड में रखा गया है। रैंक बैंड के अनुसार चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज ने पंजाब में निजी संस्थानों में पहला स्थान और पूरे उत्तर भारत में निजी संस्थानों के बीच दूसरा स्थान हासिल किया है। यह संस्थान के लिए एक और सराहनीय उपलब्धि है। गौरतलब है कि आईआईटी, एनआईटी जैसी संस्थाओं से प्रतिस्पर्धा करते हुए सीजीसी लांडरां ने यह सफलता हासिल की है।

अपनी स्थापना के बाद से ही चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज लांडरां ने उत्कृष्टता की मिसाल कायम की है। आज सीजीसी लांडरां शिक्षा में उच्च गुणवत्ता का पयार्य बन चुका है। यह एक इंजीनियरिंग कॉलेज के रुप में शुरू हुआ था जहां आज इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एप्लिकेशन, मैनेजमेंट, एजुकेशन, फार्मेसी और होटल मैनेजमेंट जैसे विभिन्न कोर्स करवाए जा रहे हैं। 40 से अधिक शैक्षणिक प्रोग्राम, इंडस्ट्री की डिमांड पर आधारित कोर्सेस, ट्रेनिंग प्रोग्राम, इंटरनेशनल एक्सपोजर, उत्कृष्ट प्लेसमेंट ड्राइव जैसी विशेषताएं संस्थान को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाती हैं और वैश्विक प्रतिष्ठा दिलाने में मददगार हैं।

इंडिया टुडे रैंकिंग में बेहतरीन प्रदर्शन

सीजीसी लांडरां ने इंडिया टुडे ग्रुप की रैंकिंग के वार्षिक संस्करण में बेस्ट कॉलेजों की रैंकिंग में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज को नॉर्थ इंडिया के बेस्ट प्राइवेट इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटीज में 19 वां स्थान मिला है। सीजीसी लांडरां को पंजाब में बेस्ट प्राइवेट कॉलेज में तीसरा स्थान हासिल हुआ है वहीं पूरे देश में ओवरऑल 85 वां स्थान मिला है। चंडीगढ़ बिजनेस स्कूल ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन को बेस्ट बीबीए कॉलेजों में 41 वीं रैंक मिली है।

समय और इंडस्ट्री की डिमांड पर आधारित नए कोर्सेस

इंडस्ट्री की डिमांड के आधार पर कोर्स संचालित करने और छात्रों के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन करने के लिए सीजीसी लांडरां में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020 से बीएससी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, डिजिटल मार्केटिंग में बीबीए, बीबीए सेल्स, मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग और पब्लिक रिलेशन मैनेजमेंट, माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी जैसे 10 नए कोर्सेस की शुरुआत की गई है।

रिसर्च और इनोवेशन पर फोकस

सीजीसी लांडरां में रिसर्च, इनोवेशन, स्पॉन्सर्ड प्रोजेक्ट और एंटरप्रेन्योरशिप (RISE) के माध्यम से रिसर्च में उत्कृष्टता के साथ ही टेक्नोलॉजिकल और सोशल इनोवेशन में आगे रहने पर फोकस किया जाता है। RISE मूलभूत अनुसंधानों के साथ ही भविष्य के लिए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है। सीजीसी में फैकल्टीज, छात्रों और स्टाफ को रिसर्च, इनोवेशन, स्टार्टअप और अनुसंधान एवं विकास के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अत्याधुनिक संसाधन और अनुकूल माहौल उपलब्ध कराया जाता है। यही कारण है कि यहां पर बहुत कम समय में ही 3000 से ज्यादा रिसर्च और प्रकाशन, 400 से ज्यादा पेटेंट हो चुके हैं और 10 करोड़ से ज्यादा के फंडेड प्रोजेक्ट चल रहे हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग

शिक्षा में उच्च गुणवत्ता को बनाए रखने और ग्लोबल एप्रोच के लिए सीजीसी लांडरां ने 45 से ज्यादा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज के साथ MOU’s साइन किये हैं। इन MOU’s से छात्रों को बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं। वर्चुअल स्कूल – इसके माध्यम से छात्र घर पर रहकर ही विदेशी छात्रों के साथ निशुल्क सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं।इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन – सीजीसी और इसके सहयोगी विश्वविद्यालयों द्वारा इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन का आयोजन किया जाता है। इन कॉम्पिटीशन में भाग लेकर छात्र कई पुरस्कार जीत सकते हैं। इंटरनेशनल इंटर्नशिप प्रोग्राम- छात्रों के लिए अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा विदेशों की प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप उपलब्ध करवाई जाती है। समर/विंटर स्कूल- इसके अंतर्गत अकादमिक और गैर अकादमिक गतिविधियों के शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाते है।सेमेस्टर एक्सचेंज प्रोग्राम- छात्र अपने कोर्स का कोई भी एक सेमेस्टर बिना किसी मासिक शुल्क के विदेश के किसी विश्वविद्यालय में जाकर ले सकते है।इंटरनेशनल स्टडी ट्रिप- सीवीसी में छात्रों को थोड़ी अवधि की इंटरनेशनल स्टडी ट्रिप पर जाने का मौका भी मुहैया कराया जाता है। छात्र एक या दो सप्ताह के लिए सीवीसी की सहयोगी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की अकादमिक और गैर-अकादमिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।इंटरनेशनल प्रोजेक्ट वीक- छात्रों को सीजीसी के कैम्पस में विदेशी छात्रों के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट पर निशुल्क काम करने का अवसर मिलता है। प्रोजेक्ट समापन पर उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाते हैं।इंटरनेशनल ग्रांट्स- सीवीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को इंटरनेशनल प्रोग्राम करने के लिए इंटरनेशनल ग्रांट प्राप्त करने का मौका मिलता है।

इंटरनेशनल गेस्ट स्पीकर- छात्रों को सीजीसी के सहयोगी अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों के लेक्चर व ऑनलाइन सेशन का हिस्सा बनने का अवसर मिलता है।क्रेडिट ट्रांसफर प्रोग्राम- सीजीसी में क्रेडिट ट्रांसफर प्रोग्राम का चयन करने वाले छात्र सीजीसी में अपने कोर्स का कुछ भाग पूरा करके विदेश में अपनी आगे की पढ़ाई कर सकते हैं ।इंटरनेशनल हायर स्टडीज- सीजीसी में अपनी पढ़ाई पूरी करके छात्र उच्च शिक्षा के लिए सीजीसी के सहयोगी विश्चविद्यालयों में पढ़ाई कर सकते हैं ।करियर फेयर- सीजीसी में हर साल आयोजित होने वाले करियर फेयर के माध्यम से छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय करियर अवसरों के बारे में जानकारी मिलती हैं ।

सीजीसी इंटरनेशनल एमयूएन- यह छात्रों को लीडरशिप व कूटनीतिक क्षमताओं का विकास कर वैश्विक मुद्दों के समाधान ढूंढने के लिए एक उच्चकोटि का प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।

बेस्ट प्लेसमेंट और शानदार पैकेज

सीजीसी लांडरां अपने कैम्पस प्लेसमेंट के लिए प्रसिद्ध है। 360 डिग्री प्री प्लेसमेंट प्रोग्राम और ट्रेनिंग स्टूडेंट्स को बेस्ट प्लेसमेंट दिलाने में मददगार हैं। देश और दुनिया की जानी-मानी कंपनियों में यहां के स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट हासिल हुई है। 2020 में यहां के छात्रों को 691 से ज्यादा बड़ी कम्पनीज के द्वारा लगभग 6617 प्लेसमेंट ऑफर दिए गए हैं, सीजीसी के स्टूडेंट्स को 35 लाख रुपए सालाना तक के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। एडमिशन के लिए सीजीसी को चुनने का यह एक बड़ा कारण है। सीजीसी लांडरां में एडमीशन 2020 ओपन हो चुके हैं। स्टूडेंट सीजीसी में एडमिशन के लिए www.cgc.edu.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

CGC Landran secured first position in Punjab in NIRF rankings