सीनियर टीचर हिंदी के कैंडिडेट्स कल से भरें फार्म:संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी के कैंडिडेट्स का भी शेड्यूल तय

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए डिटेल आवेदन-पत्र कल से भर सकेंगे। हिंदी विषय के लिए 13 मई से 19 मई 2025 तक डेट डिसाइड है। प्रोविजनल लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को विषयवार निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, संस्कृत विषय के लिए 14 मई से 20 मई 2025 तक, तथा सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी विषय के लिए 15 मई से 21 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। सभी विषयों के लिए आवेदन की अंतिम समय-सीमा रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है। संस्कृत शिक्षा विभाग करेगा दस्तावेजों का सत्यापन चयनित अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन-पत्रों की जांच संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी। इस संबंध में आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन और दस्तावेज सत्यापन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है। अभ्यर्थी इन दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा का विशेष ध्यान रखें और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें। RPSC सीनियर टीचर भर्ती: दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया जारी राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव राम निवास मेहता ने सीनियर टीचर भर्ती की विभिन्न विषयों की विचारित सूचियां जारी कर दी गई हैं, जिसमें हिंदी के लिए 6 मई, संस्कृत के लिए 7 मई तथा सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी विषय के लिए 8 मई 2025 की तिथियां निर्धारित की गई हैं।