सीनियर सिटीजन के पास अपना पैसा निवेश करने के लिए कई बेहतर विकल्प मौजूद है। इनमें प्रधानमंत्री वय वंदना योजन, पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही खास FD शामिल हैं। हम आपको उन योजनाओं के बारे में बता रहे हैं जिनमें सीनियर सिटीजंस को 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाय) में भी निवेश कर सकते हैं। इस योजना में 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता। यह 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है। इस योजना का लाभ एकमुश्त राशि का भुगतान करके लिया जा सकता है। इससे पहले इसमें निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2020 थी। 7.40 फीसदी सालाना की दर से सुनिश्चित भुगतान किया जाएगा। इसे मासिक दिया जाएगा। यानी यह सालाना 7.66 फीसदी के बराबर हो जाता है। इसमें अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं। 15 लाख पर आपको हर महीने 9,250 रुपए पेंशन मिलेगी। स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में भी कर सकते हैं निवेश
अगर आप जमा पर अच्छा ब्याज चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आपको 7.4 फीसदी ब्याज की पेशकश की जाती है यानी इस स्कीम में बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज मिलता है। 60 साल या उससे अधिक आयु के बाद ये अकाउंट खोला जा सकता है। VRS लेने वाला व्यक्ति जो 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम है वो भी इस अकाउंट को खोल सकता है। अगर आप सीनियर सिटीजन स्कीम में 15 लाख रुपए 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो सालाना 7.4 फीसदी की ब्याज दर से 5 साल बाद आपको 2,164,272 रुपए मिलेंगे। यानि आपको 664,272 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे। स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
ये बैंक दे रहे शानदार ब्याज
यस बैंक
ये बैंक 1 से 3 साल की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 % ब्याज दे रहा है। अगर आप इस बैंक में 3 से 10 साल के लिए इसमें निवेश करते हैं तो आपको 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।
इंडसइंड बैंक
इसमें 1 साल से ज्यादा और 3 साल से कम की FD पर 7.50% ब्याज मिलता है। वहीं बैंक 5 साल तक की FD पर 7.25% ब्याज दिया जा रहा है।
RBL बैंक
इसमें 1 साल से ज्यादा और 3 साल से कम की FD पर 7.35% ब्याज मिलता है। वहीं बैंक 3 से 20 साल तक की FD पर बैंक 7% ब्याज दिया जा रहा है।
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
ये बैंक 1 से 10 साल तक की FD पर 7.50 का ब्याज दे रहा है। ये बैंक सबसे ज्यादा 7.75 फीसदी ब्याज 2 से 3 साल की FD पर दे रहा है।